बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिलिए 66 साल की शूटर रेखा ढाका से, जिन्होंने महज चार महीने में जीते छह गोल्ड मेडल

मिलिए 66 साल की शूटर रेखा ढाका से, चार महीने में जीते छह गोल्ड मेडल

Google Oneindia News

बागपत, 27 नवंबर: आपने 'शूटर दादी' के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश की दो बुजुर्ग महिलाओं के बारे में तो जरूर सुना होगा। लेकिन आज hindi.oneindia.com आपको ऐसी एक और दादी के बारे में बताने जा रहा है। जिन्होंने बहुत ही कम समय में शूटिंग के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। महज चार महीने के अंदर शूटर दादी ने एक या दो नहीं, बल्कि आधा दर्जन से अधिक पदक झटक चुकी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव ने उन्हें सम्मानित किया है।

Recommended Video

मिलिए 66 साल की शूटर रेखा ढाका से, जिन्होंने महज चार महीने में जीते छह गोल्ड मेडल
66 वर्षीय रेखा ढाका ने किया कमाल

66 वर्षीय रेखा ढाका ने किया कमाल

शूटर दादी चंद्रो तोमर और प्रकाशो तोमर के बाद अब बागपत जिले की 66 वर्षीय रेखा ढाका ने कमाल कर दिखाया। रेखा ढाका बड़ौत थाना क्षेत्र की रहने वाली है और सेवानिवृत्त कैंप्टन किशन सिंह ढाका की पत्नी है। रेखा ढाका के दो पोत्र है 16 वर्षीय जयंत ढाका और 12 वर्षीय अर्जुन ढाका। दोनों इलाके की एक शूटिंग रेंज में अभ्यास करने जाते हैं। दोनों पोटों को शूटिंग रेंज तक छोड़ने व लेने के लिए रेखा ढाका प्रतिदिन जाती थी। रेखा ढाका ने बताया कि उन्होंने भी चार माह पूर्व रेंज में निशाना लगाना शुरू कर दिया था।

महज चार महीने में जीते छह गोल्ड मेडल

महज चार महीने में जीते छह गोल्ड मेडल

इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे घर पर आकर अभ्यास करना शुरू कर दिया। बताया कि अगस्त माह में बागपत के ग्राम जौहड़ी व मेरठ के ग्राम कलीना में जिला स्तर पर शूटिंग प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में 10 मीटर एयर पिस्टल में भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इससे उनका हौसला और बढ़ा गया। चार अक्टूबर को दादरी में हुई प्री स्टेट व 31 अक्टूबर को लखनऊ में हुई यूपी स्टेट प्रतियोगिता में रेखा दादी ने गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा मेरठ में इंडियन शूटिंग रेंज में 10 से 15 अक्तूबर तक चली ओपन निशानेबाजी प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस कामयाबी पर बागपत गर्व महसूस कर रहा है।

डीएम ने किया सम्मानित

डीएम ने किया सम्मानित

महज चार महीने में आधा दर्जन गोल्ड मेडल जीतने के बाद 26 नवंबर को बागपत के डीएम राजकमल यादव ने उनको सम्मानित किया। इस दौरान कोच डाक्टर राजपाल सिंह भी मौजूद रहे। रेखा ढाका की मानें तो उनका इरादा विदेशों में शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर बागपत का नाम रोशन करने का है।

ये भी पढ़ें:- सामने आया कानपुर मैच के दौरान 'गुटखा' खाने वाला वायरल शख्स, बताया क्या है सच?ये भी पढ़ें:- सामने आया कानपुर मैच के दौरान 'गुटखा' खाने वाला वायरल शख्स, बताया क्या है सच?

Comments
English summary
Baghpat News: shooter Rekha Dhaka has won six gold medals in four months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X