आजमगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Azamgarh News: भूमि विवाद में पूर्व प्रधान की पीट-पीट कर हत्या, मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

आजमगढ़ जिले में भूमि विवाद को लेकर टीन शेड रखने के दौरान बुधवार को दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक पक्ष ने पूर्व महिला ग्राम प्रधान को इतना पीटा की उनकी मौत हो गई।

Google Oneindia News

Azamgarh News

Azamgarh जिले में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान बड़ौदा गांव की रहने वाली पूर्व ग्राम प्रधान को गंभीर चोट आई। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए 3 अन्‍य लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मारपीट करने वाले लोग फरार हैं। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

मामला दीवानी न्यायालय में लंबित
दरअसल, आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना अंतर्गत बड़ौदा खुर्द गांव की रहने वाली कौशल्या देवी पूर्व प्रधान हैं। कौशल्या देवी गांव में 2010 से 2015 तक ग्राम प्रधान रहीं। गांव के रहने वाले लोगों का कहना है कि प्रधानी के समय भी उनके पड़ोस के रहने वालों से उनका विवाद चलता रहा। बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था जो वर्तमान समय में दीवानी न्यायालय में लंबित है। उसी रास्ते को लेकर बुधवार को पूर्व ग्राम प्रधान और उनके विपक्षी के बीच बुधवार को विवाद हो गया। विवाद के दौरान पहले कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों पक्ष लाठी डंडा लेकर एक-दूसरे के आमने-सामने हो गए। लाठी डंडा चलने के दौरान कौशल्या देवी के पक्ष से कौशल्‍या देवी और उनके पति राजेश तथा देवरानी व दूसरे पक्ष के लोग घायल हो गए।

पूर्व ग्राम प्रधान को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मारपीट के बाद वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराई। राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में गंभीर रूप से घायल कौशल्या देवी को भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व ग्राम प्रधान की मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। इस मामले में पूर्व प्रधान के तरफ से घायल लोगों का उपचार चल रहा है। वहीं परिवार के अन्‍य लोगों ने पुलिस को तहरीर दिया। तहरीर के आधार पर दूसरे पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

विवाद के बाद गांव में फोर्स तैनात
दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना मिलने के बाद गांव में पहुंची जहानागंज थाने की पुलिस मामले को काबू में करने का प्रयास की। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान की मौत के बाद एक पक्ष के लोगों के बीच आक्रोश देखने को मिला। गांव में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो उसको देखते हुए गांव में फोर्स को तैनात कर दिया गया। एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है तथा मृतका के परिजनों की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान की लाश कब्‍जे में लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

Recommended Video

आजमगढ़: पूर्व महिला ग्राम प्रधान की पीट-पीटकर हत्या चार गिरफ्तार

Azamgarh: पति विदेश में और प्रेमी ने बना लिया गंदा Video, करने लगा ऐसी डिमांड, विवाहिता ने दे दी जानAzamgarh: पति विदेश में और प्रेमी ने बना लिया गंदा Video, करने लगा ऐसी डिमांड, विवाहिता ने दे दी जान

Comments
English summary
Former chief killed in land dispute in Jahanaganj of Azamgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X