अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Amethi : पिता की डांट से नाराज 3 सगी बहनो ने कुँए में लगाई छलांग, 2 की मौके पर ही मौत

पिता की डांट से नाराज विवाहिता बेटी ने घर से दूर कुएं में छलांग लगा दी। बहन को बचाने दो नाबालिक बहने भी कुएं में कूद गई लेकिन झाड़ में फसने से एक बहन की जान बच गई। जबकि विवाहिता समेत दो बहनों की मौत हो गई।

Google Oneindia News
uttar pradesh news amethi three sisters jumped in well 2 died father scolded drowned

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मंगलवार शाम एक दुखद घटना सामने आई, जहां पिता की डांट से नाराज विवाहिता बेटी ने घर से दूर कुएं में छलांग लगा दी। बहन को बचाने दो नाबालिक बहने भी कुएं में कूद गई लेकिन झाड़ में फसने से एक बहन की जान बच गई। जबकि विवाहिता समेत दो बहनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को निकालकर आनन-फानन में सीएचसी तिलोई में भर्ती तो कराया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों बहनो को मृत घोषित कर दिया। देर रात एसपी इलामारन जी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

दो बेटियों की कुँए में डूबने से मौत

दो बेटियों की कुँए में डूबने से मौत

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के फूला गांव का है। जहाँ के रहने वाले शिवदर्शन मौर्य की 6 बेटियां और दो बेटे थे। शिवदर्शन के दो बेटों में से एक संदीप दिल्ली में रहता है जबकि दूसरा बेटा मंशाराम की दिमागी हालात ठीक नही है। बताया जा रहा है कि मंशाराम कुछ दिनों से लापता था जिसे लेकर संदीप अपनी विवाहिता बहन शिवकुमारी से फोन पर बात कर रहा था। शिवकुमारी ने अपने भाई को फोन पर बताया कि मंशाराम पिता की डांट के कारण कहीं चला गया है इसलिए पहले बाप को समझाओ । यह बात पिता शिवदर्शन ने सुनी और अपनी बेटी को फटकार लगाई कि तुम पिता और पुत्र के बीच लड़ाई कराना चाहती हो।
पिता की नाराजगी नहीं हुई बर्दाश्त
गुस्से में आकर शिवदर्शन अपना घर छोड़ने की बात कहते हुए अपना सामान अपने बैग में रखकर जाने लगे तो शिवकुमारी ने उन्हें घर छोड़ कर जाने से मना किया और सुबह स्वयं ससुराल चले जाने की बात कही। लेकिन शिवदर्शन ने मना कर दिया और बैग लेकर घर से निकल गए। इस बात का शिवकुमारी को काफी बुरा लगा और वह गुस्से में घर से बाहर जंगल में स्थित कुएं की ओर भागी। कुआं लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। उसके पीछे पीछे उसकी 2 नाबालिग बहने भी भागी। लेकिन तब तक शिवकुमारी ने कुँए में छलांग लगा दी।

बड़ी बहन को बचाने के लिए 2 नाबालिग कूद गई कुँए में

बड़ी बहन को बचाने के लिए 2 नाबालिग कूद गई कुँए में

यह सब देख रही दोनों बहनो ने भी उसको बचाने के प्रयास में कुँए में छलांग लगा दी। इस सब में एक बहन चन्द्रकांती तो कुएं में गिर गई लेकिन झाड़ में फसने के कारण शिवकान्ती कुएं में गिरने से बच गयी। गांव वालों के प्रयास से शिवकुमारी व चन्द्रकांती को कुएं से निकालकर सीएचसी तिलोई भेजा गया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि शिवकांती भी मामूली रूप से घायल हो गई।
दो सगी बहनों की मौत की सूचना मिलते ही प्रसाशनिक अमले में भी हड़कंप मच गया और देर रात इलामारन जी ने भी घटनास्थल पहुँचकर निरीक्षण किया और घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली। एसपी ने कहा कि पिता से विवाद के बाद बड़ी बहन घर से 300 मीटर दूर कुएं में कूद गई उसे बचाने दो और बहने भी कूद गई लेकिन एक बहन झाड़ी में फंसने के कारण बच गई जबकि दो बहनो की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ग्रामीणों ने की पूरी कोशिश

ग्रामीणों ने की पूरी कोशिश

वही घटना के वक्त पास में ही मौजूद महिला ने कहा कि कुएं में कोई चीज गिरने की आवाज आई। जब उसने देखा तो दो और बहने कुएं में कूद गई जिसके बाद उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुँच गए दोनो को बाहर निकाला गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। लेकिन कुए में कूदने के बाद झाड़ में बचकर सकुशल बची बहन ने कहा कि पापा ने बड़ी बहन को डांट दिया था जिससे वो नाराज होकर कुए में कूद गई।बहन को बचाने के लिए मैं और मेरी छोटी बहन भी कूदी लेकिन मैं झाड़ में फंसकर बच गई।

Amethi के एटीएम से 200 रुपए के निकले नकली नोट, लिखा था 'फुल ऑफ फन'Amethi के एटीएम से 200 रुपए के निकले नकली नोट, लिखा था 'फुल ऑफ फन'

Comments
English summary
uttar pradesh news amethi three sisters jumped in well 2 died father scolded drowned
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X