इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर और इलाहाबाद में होगा डिंपल यादव का मेगा रोड शो, साथ में होंगी जया बच्चन और पूनम सिन्हा

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। यूपी में ज्यादातर लोकसभा सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, फूलपुर व इलाहाबाद संसदीय सीट के इतिहास में पहली बार किसी दल ने महिला प्रत्याशियों को टिकट देकर जो समीकरण बनाया था। उसकी काट अभी तक कोई भी नहीं ढूंढ पाया था। फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी केशरी देवी पटेल और इलाहाबाद से रीता बहुगुणा जोशी मैदान में हैं। महिलाओं के बीच इनकी लोकप्रियता ने कहीं ना कहीं महिला वोटों की संख्या में अन्य प्रत्याशियों की अपेक्षा बढ़त दिलाई है। वहीं समाजवादी पार्टी अपने सबसे बड़े महिला चेहरों को एक साथ यहां उतारकर रोड शो कराने जा रही है। जिसकी अगुवाई डिंपल यादव करेंगी। डिंपल के रोड शो की खास बात यह होगी कि उनके साथ पहली बार इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट पर जया बच्चन, पूनम सिन्हा भी मौजूद होंगी। चूंकि भाजपा ने महिला प्रत्याशी उताकर इलाहाबाद व फूलपुर में महिलाओं को अपनी ओर रिझाने का पूरा ताना बाना तैयार कर लिया है, ऐसे में महिलाओं को अपनी ओर मोड़ने के लिए सपा के दिग्गज महिला चेहरे अब अपना जोर दिखाएंगे।

इलाहाबाद से भाजपा नेता रीता जोशी मैदान में

इलाहाबाद से भाजपा नेता रीता जोशी मैदान में

कहावत है कि 'अंत भला तो सब भला' कुछ इसी संदेश के साथ समाजवादी पार्टी इलाहाबाद व फूलपुर संसदीय सीट पर प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत दिखाने जा रही है। सपा के लिये यह दोनों सीटें बहुत मुश्किल भरी रही। पहले उन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे थे। बिल्कुल आखिरी समय में प्रत्याशी आए तो प्रचार प्रसार को उतनी धार नहीं मिल पाई, जितनी मिलनी चाहिये थी। सपा यहां से बड़े चेहरों को उतारने का प्लान भी लेकर आई थी, लेकिन भाजपा के मजबूत कैंडीडेट की काट न मिल पाने के कारण बड़े चेहरों को बैंक कर लिया गया और आखिरी समय में स्थानीय नेताओं को टिकट देकर चुनाव में उतारा गया। ऐसे में अब आखिरी समय में सपा सबकुछ दुरूस्त करने की कोशिश कर रही है। चूंकि प्रचार के आखिरी समय में माहौल कौन बनाता है, यही सबसे दिलचस्प होता है। ऐसे में सपा की महिला फौज जब डिंपल की अगुवाई में यहां मेगा शो करने उतरेंगी तो कितना माहौल बनेगा यह देखने वाला विषय होगा। फिलहाल भीड़ बंपर जुटेगी, यह तो तय है, बस जरूरत भीड़ को मतदान केंद्र तक लाने और अपने पक्ष में वोट कराने की होगी।

इन इलाकों से गुजरेगी रैली

इन इलाकों से गुजरेगी रैली

प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव ने बताया कि रोड शो के लिए प्रशासन की अनुमति मिल गई है। डिंपल व अन्य नेताओं का रोड शो पीडी टंडन पार्क स्थित डॉ.राममनोहर लोहिया से शुरू होगा। यहां से आगे बढ़ेगा और सुभाष चौक, पत्थर गिरिजाघर, नवाब यूसुफ रोड से ओवर ब्रिज, रेलवे स्टेशन चौराहा, खुल्दाबाद थाना, नूरउल्ला रोड, अटाला चौराहा, अतर सुइया, यूइंग क्त्रिस्श्चियन कॉलेज, गौघाट चौराहा, आर्य कन्या विद्यालय होते हुए बैरहाना चौराहे पर समाप्त होगा। इस रोड शो के माध्यम से फूलपुर व इलाहाबाद दोनों संसदीय सीटों को कवर किया जाएगा और सपा की दिग्गज महिला चेहरे प्रत्याशियों के लिये वोट मांगेंगे।

पिछली बार डिंपल का वीडियो हुआ था वायरल

पिछली बार डिंपल का वीडियो हुआ था वायरल

बीते विधानसभा चुनाव के दौरान डिंपल यादव जब इलाहाबाद में प्रचार करने के लिऐ आई थीं तब अतिउत्साही युवाओं पर खासी नाराज हो गई थी। और बार-बार मंच तक उछल रहे व नारेबाजी कर रहे युवाओं को डांटते हुये कहा था कि वह इसकी शिकायत भैया से करेंगी। यह वीडियो उस समय खूब वायरल हुआ था और इसे भाजपा ने मु्द्दा भी बनाया था। वैसे डिंपल यादव का क्रेज सपा की युवा मंडली पर बहुत जबरदस्त है और खुद को अखिलेशियन कहने वाले नेताओं का डिंपल की जनसभाओं को हिट कराने का सारा दारोमदार रहता है।

फूलपुर लोकसभा सीट के बारे में जानिए विस्तार से

Comments
English summary
Grand rally of Dimple yadav who will be joined by jaya bachchan and poonam sinha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X