इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मंडल के बाद इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का भी नाम योगी सरकार ने बदला

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नामकरण की कड़ी में अब एक और कदम आगे बढा रही है। योगी सरकार इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का नाम भी बदलने जा रही है और अब इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का नाम प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय होगा। उत्तर प्रदे भेजा है, जिस पर सहमति दे दी गई है। अब आधिकारिक तौर पर राज्यपाल की मंजूरी के साथ इसके लिए शासनादेश जारी किया जाएगा।

मंडल का नाम पहले ही बदला

मंडल का नाम पहले ही बदला

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद जिले का नाम व इलाहाबाद मंडल का नाम प्रयागराज कर दिया है । अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए योगी सरकार ने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का भी नाम बदलने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है । नए साल पर आधिकारिक तौर पर इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, प्रयागराज विद्यालय बन जाएगा।

नए नाम से ही मिलेगी उपाधि

नए नाम से ही मिलेगी उपाधि

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अनुसार, राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को अब प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय के नाम से ही उपाधि मिलेगी मौजूदा सत्र के साथ ही बदलाव लागू कर दिया जाएगा। डिप्टी सीएम ने यह भी साफ किया कि भले ही स्टूडेंट ने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया हो, लेकिन नाम में परिवर्तन के बाद उन्हें इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की जगह प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय के नाम पर ही डिग्री मिलेगी। यह सभी तरह के कोर्स पर लागू होगा। यह केवल नाम का ही परिवर्तन होगा बाकी सारी नियमावली पूर्वत ही लागू रहेगी।

कुलपति ने भेजा प्रस्ताव

कुलपति ने भेजा प्रस्ताव

इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का नाम बदलकर प्रयागराज राज्य विश्वविद्यालय किए जाने का प्रस्ताव उच्च शिक्षा मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के पास भेजा है, जिसे अगली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी जाएगी और फिर उसे राज्यपाल के समक्ष मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद शासनादेश जारी कर नए नाम को अधिकारिक तौर पर लागू कर दिया जाएगा। हालांकि नए नाम को लेकर लगभग सारी प्रक्रिया पहले से ही तय है। केवल इस पर औपचारिक रूप से मंजूरी व अधिसूचना जारी की जानी है।

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने घोषणा की

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने घोषणा की

गौरतलब है कि रविवार को इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम दिनेश चंद्र शर्मा शामिल होने के लिए आए थे और उन्होंने यही मंच से नाम परिवर्तन की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-UP: 16 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, करोड़ों की योजना का करेंगे लोकार्पण

Comments
English summary
allahabad state university name to be changed by yogi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X