अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाक से लाई गई 1500 Cr की हेरोइन जीरे की आड़ में ट्रक से पंजाब पहुंचाई थी, गुजरात ATS ने 3 धरे

Google Oneindia News

अहमदाबाद. पाकिस्तान से हुई 1,500 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन तस्करी के मामले में गुजरात एटीएस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह तस्करी अगस्त 2018 में समुद्री मार्ग के रास्ते से बोट के जरिए हुई थी। गिरफ्तार रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे ने खुलासा करते हुए बताया कि, वे पाकिस्तान से 300 किलोग्राम नहीं, बल्कि 500 किलो हेरोईन कच्छ के बंदरगाह पर लाए थे। हालांकि, पहले से सतर्क पुलिस 300 किलो हेरोइन ही जब्त कर पाई। तस्करों द्वारा 200 किलो हेरोइन को ऊंझा पहुंचा दिया गया था। इसके बाद इसे जीरे की आड़ में उसे पंजाब ले जाया गया था।

Gujarat ATS Arrests 3 accused In Case Of Heroin Smuggling Of Rs 1500 Crore

गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान में शोधित 188 किलोग्राम हेरोइन समुद्र के रास्ते तस्करों द्वारा जरात के मांडवी तट पर पहुंचाई गई थी। वहां से बाद में उसे पंजाब के अमृतसर ले जाया गया। जनवरी 2019 में पंजाब से जब्त की गई 188 किलोग्राम हेरोइन पाकिस्तान से आई 500 किलोग्राम हेरोइन की खेप का हिस्सा थी। उसकी कीमत करीब 1,500 करोड़ रुपये थी। अब गिरफ्त में आए रजाक आदम सुमरा, करीम सिराज और सुनील बरमासे को एटीएस ने कच्छ जिले के विभिन्न हिस्सों से सोमवार को पकड़ा।

मालूम हो कि, एटीएस द्वारा अब की गई तीन आरोपियों को गिरफ्तारी से डेढ़ वर्ष पहले भी पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। खुलासे के मुताबिक, 12 अगस्त 2018 को जाम सलाया विस्तार से अरसद उर्फ राजू दुबई अब्दुल रजाक सोता नामक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन सौ किलो ड्रग्स (हेरोइन) जब्त किया गया था। इसे पाकिस्तान से समुद्री मार्ग से बोट में रखकर जख्रौ लाया गया। इस मामले में पुलिस निरीक्षक आर.आई जाड़ेजा ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

मामले में पकड़े गए अरसद उर्फ राजू दुबई अब्दुल रजाक सोत ने करीब 5 माह पहले पाकिस्तानी नागरिक नबीबक्ष के माध्यम से पाकिस्तान के हाजी साब उर्फ भाईजान के साथ बातचीत कराकर उन्होंने कुल 300 किलो हेरोइन का जत्था पाकिस्तान से जखौ तक पहुंचाया था। आरोपी अजीज अब्दुल भगाड की बोट से अलग-अलग दिनों में डिलेवरी मांडवी में रहने वाले आरोपी रफीक आदम सुमरा तथा शाहिद कासम सुमरा तक पहुंचाई।

जेल से अपनों को छुड़ाने के लिए गांजा बेचने लगी ये गुजराती महिला, बहन-बहनोई और भांजी भी यही करते पकड़े गएजेल से अपनों को छुड़ाने के लिए गांजा बेचने लगी ये गुजराती महिला, बहन-बहनोई और भांजी भी यही करते पकड़े गए

Comments
English summary
Gujarat ATS Arrests 3 accused In Case Of Heroin Smuggling Of Rs 1500 Crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X