उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश के लैपटाप को तोड़ सकती है दुर्गा की शक्ति

Google Oneindia News

लखनऊ (नवीन निगम)। 12 वीं तक पढ़े सपा नेता नरेंद्र भाटी ने महज 41 मिनट में कड़ी मेहनत करके आईएएस बनीं दुर्गा शक्ति नागपाल को अपने रास्ते से मक्खी की तरह हटा दिया। फिर यह युवा वोट बैंक अखिलेश की पार्टी सपा को वोट क्यों देगा। आखिर क्या हो गया है सपा सरकार को, एक वोट बैंक के चक्कर में वो उस वोट को खोने पर अमादा है, जिसने उसे सत्ता तक पहुंचाया। सच पूछिए तो दुर्गा की शक्ति अखिलेश के लैपटॉप को तोड़ सकती है। यहां पर लैपटॉप यानी यूपी के युवा हैं।

याद करें विधानसभा के चुनाव से कुछ पहले का समय जब राहुल गांधी युवा शक्ति बने उत्‍तर प्रदेश में घूम रहे थे और कांग्रेस अखिलेश का मजाक उड़ाने में लगी थी कि वह रोजगार भत्ता और लैपटॉप बांटकर युवाओं को बरगला नहीं सकते। चुनाव से ठीक पहले कितनी बार छोटे से लेकर बड़े जिलों से रोजगार कार्यालय के बाहर लगी युवाओं की लम्बी कतारें कुछ और ही बयार बहाने लगी थी।

जब रिजल्ट आया तो पता चला कि सपा अकेले ही वहां पहुंच गई जहां इसे कभी मुलायम भी नहीं पहुंचा पाए थे। युवा शक्ति के वोट ने दिखा दिया था कि युवा किसी भी पार्टी को सत्ता में ले जाकर खड़ा कर सकते हैं। सपा को वोट देने वाले युवा किसी धर्म और जाति से प्रभावित नहीं थे वह तो बस एक ही बात जानते थे कि अखिलेश आएंगे तो रोजगार मिलेगा नहीं, तो बेरोजगारी भत्ता।

Durga Shakti

अखिलेश दुर्गा शक्ति नागपाल को हटाकर युवाओं के बीच अपने लिए और अपनी पार्टी के लिए कोई खास अच्छा संदेश नहीं दे रहे हैं। युवाओं खासतौर पर 18 से लेकर 30 तक में आईएएस बनने का क्रेज रहता है। आधी से ज्यादा युवाओं की आबादी बड़े होकर आईएएस बनने का सपना ही देखती हैं। अखिलेश यदि मुलायम के पुत्र न होते तो वह भी अपने युवा होने के समय में यही सपना देखते। 28 साल की नई आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के साथ युवा नााइंसाफी होते देखेंगे तो वो युवा जिनको अभी अखिलेश ने लैपटाप बांटे होंगे वो भी सपा को वोट नहीं देंगे।

लखनऊ में आज कुछ पोस्टर लगे हैं जिसे राजा भैय्या की तारीफ में उनके किसी चाहने वाले ने लगाए हैं। पोस्टर में बाई ओर अखिलेश और मुलायम सिंह बने है और दूसरी ओर राजा भैय्या की फोटो है और बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा हैं (सत्य परेशान तो हो सकता है लेकिन कभी पराजित नहीं हो सकता।) इस पोस्टर से राजा भैय्या की फोटो निकालकर यदि दुर्गा शक्ति की फोटो लगा दी जाए तो सपा के बारे में युवा क्या सोचने लगा है यह बिलकुल साफ हो जाएगा। इसलिए अखिलेश यदि युवा शक्ति के लिए प्रेरणा बन चुकी दुर्गा शक्ति नागपाल को दंड देने पर अमादा रहेंगे तो युवाओं की आदर्श बन रही दुर्गा शक्ति नागपाल सपा को अगले चुनाव में बहुत बड़ा घाटा करा सकती है। शायद अभी सपा और अखिलेश यादव इस कोण से नहीं सोच पा रहे हैं।

Comments
English summary
Virendra Bhati claimed job of IAS Durga Shakti Nagpal in just 41 minutes. This incident is giving wrong message to youth in the state who actually bring Akhilesh Yadav into power.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X