दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रैगिंग रोकने के लिए DU में शुरु होगा एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नबंर

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। रैगिंक की बढ़ती वारदातों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्याल ने इसे रोकने के लिए नई पहल शुरु की है। यूनिवर्सिटी में नया सेशन शुरु होने के बाद नए स्डूडेंट्स को रैगिंग का सामना करना पड़ता है। कई बार ये रैगिंग इस कदर तक भयानक हो जाती है कि उसे छात्रों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। ऐसे में सत्र शुरू होने से पहले दिल्ली विश्वविद्यालय ने ये पहल की है ताकि रैगिंग को रोका जा सके। दिल्ली विश्वविद्यालय ने रैगिंग पर रोक लगाने के लिए कई कदमों का ऐलान किया है। इसमें से सबसे अहम हेल्पलाइन नबंर है।

दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉलेज कैंपस में रैगिंग रोकने के लिए हेल्पलाइन नबंर की शुरुआत की है। डीयू की रजिस्ट्रार अलका शर्मा ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रॉक्टिोरियल बोर्ड की बैठक में अनुशासन बनाए रखने और विश्वविद्यालय और कॉलेज परिसर में रैगिंग रोकने के मकसद से कई अहम फैसले किए गए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय दो संयुक्त नियंत्रणकक्ष की स्थापना करेगा जिसमें से एक नार्थ कैंपस और दूसरा साउथ कैंपस में होगा।

delhi university

इसकी शुरूआत 23 जुलाई से होगी। नार्थ कैंपस एंटी रैगिंग हैल्पलाइन का नंबर 011-27667221 जबकि साउथ कैंपस का नंबर 011-24119832 होगा। ये सेवा 24x7 होगी। छात्र रैगिंग से जुटी अपनी कोई भी समस्या इस नबंर पर फोन कर बता सकते है। इसके अलावा अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते है।

यूनिवर्सिटी द्वारा शुरु की गई ये सेवा छात्रों में हौसला बढेंगी। कॉलेज कैंपस में रैगिंग को रोकने में ये हेल्पलाइन नबंर काफी हद तक सहायक साबिक हो सकती है। डीयू हेल्पलाइन नबंर नेशनल एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नबंर 18001805522 के साथ-साथ काम करेगा। डीयू की ओर से रैगिंग को रोकने के लिए पहली बार इस तरह के प्रभावी कदम उठाए जा रहे है।

English summary

 Delhi University will constitute control rooms with helplines to curb ragging. The helplines will work along with the 24x7 national anti-ragging helpline 1800-180-5522.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X