क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आरुषि मर्डर केस: राजेश तलवार का दावा, हत्‍या के वक्‍त मैं सो रहा था

Google Oneindia News

गाजियाबाद। देश की अबतक की सबसे बड़ी मर्डर मिस्‍ट्री आरुषि हत्‍याकांड में अब एक नया मोड़ आया है। सीबीआई की तरफ से फाइनल रिपोर्ट लगाने के बाद मामले के खुलासे को चुनौती देते हुए आरुषि तलवार के पिता राजेश तलवार ने दावा किया है कि जिस रात आरुषि और घर के नौकर हेमराज का कत्‍ल किया गया उस रात वो अपने कमरे में सो रहे थे। उन्‍होंने बचाव में तर्क देते हुए कहा कि हो सकता कि उनके कमरे से दर्ज इंटरनेट क्रियाकलाव सही ना हो।

मालूम हो कि राजेश तलवार का बयान आईपीसी की धारा 313 के तहत दर्ज किया गया जिसमें न्यायाधीश परिस्थितियों के बारे में आरोपी का बयान जानने के लिए उससे सीधे सवाल करते हैं। राजेश तलवार के वकील ने बताया कि सीबीआई ने तलवार से 200 से अधिक सवाल पूछे जिसमें उन्‍हें अपना बचाव करने का मौका दिया गया।

पढ़ें: काफी नीचे था आरूषि का लोअर और खुले थे नाड़ेपढ़ें: काफी नीचे था आरूषि का लोअर और खुले थे नाड़े

Aarushi Talwar

वकील ने बताया कि सीबीआई ने राजेश तलवार से 15 मई की हत्‍या वाली रात उनके राउटर से लगातार दर्ज किये गये इंटरनेट क्रियाकलापों के बारे में पूछा। मालूम हो कि सीबीआई ने दावा किया था राजेश तलवार नियमित अंतराल पर इंटरनेट का उपयोग किया जो यह साबित करता है कि राजेश तलवार जगे हुए थे और इस बात से वाकिफ थे कि आरुषि के कमरे में क्‍या हो रहा है।

तलवार से आज 15 मई की हत्या वाली रात में उनके रूटर से लगातार दर्ज इंटरनेट क्रियाकलाप के बारे में पूछा गया। सीबीआई ने दावा किया था कि उन्होंने नियमित अंतराल पर इंटरनेट का उपयोग किया जो दिखाता है कि वह जगे हुए थे और उन्‍हें पता था कि आरुषि के कमरे में क्या हो रहा है। तलवार ने आज अदालत से कहा कि वह साढ़े 11 बजे के बाद सो गए थे और उन्होंने इंटरनेट का उपयोग नहीं किया।

तलवार से हेमराज के शव के पोस्टमार्टम के बारे में भी पूछा गया जहां सीबीआई ने दावा किया है कि उसके फूले हुए गुप्तांग इस ओर इशारा करते हैं कि हेमराज मौत से ठीक पहले या तो यौन संबंध बना रहा था या बनाने वाला था। तलवार का दावा था कि उन्होंने पोस्टमार्टम वाले दिन नौकर के फूले हुए अंगों के बारे में कोई राय नहीं बनाई थी क्योंकि उन्होंने सोचा था कि वह उस समय कारण बताएंगे जब उनसे पूछा जाएगा। वह बचाव पक्ष के वकील की इस बात पर भी सहमत हुए कि अंगों का फूलना शव सड़ने के कारण भी हो सकता है।

Comments
English summary
Rajesh Talwar claimed in the court that he was asleep on the fateful night when his daughter Aarushi and domestic help Hemraj were murdered and internet activity recorded from his room might not be correct.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X