उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश जी! लैपटॉप बनने में इतना वक्‍त लगा तो बांटने में कितना लगेगा

Google Oneindia News

Akhilesh Yadav
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सपा सरकार विधानसभा चुनाव के वक्त जनता से किये गये अपने वादों को लेकर गम्भीर नही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सपा सरकार की महत्वाकांक्षी घोषणा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार की सर्वोच्च प्रथामिकता वाली लैपटाप योजना की निविदा प्राक्रिया पूरी करने में ही 10 माह का समय लग गया तो 15 लाख लाभार्थियों तक सरकार लैपटाप कब पहुंचायेगी? सत्ता के कई केन्द्र और असमंजस से ग्रस्त इस सरकार में ठेके भी मंत्रीपरिषद तय कर रही है।

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने सपा सरकार की नियत पर संदेह जताते हुए प्रश्न किया कि जब लैपटाप दिये जाने की योजना अभी शुरूआत नही हुई है, तो हाईस्कूल पास विद्यार्थियों को सरकार टैबेलेट कैसे और कब उपलब्ध करायेगी अभी टैबलेट दिये जाने को लेकर सपा सरकार बनने के बाद से किसी स्तर पर कोई पहल नही हुई। उन्होने कहा सपा सरकार लैपटाप और टैबेलेट देने के नाम पर सिर्फ धोखे दे रही है। उन्होने कहा अभी राज्य कैबिनेट ने निविदा स्वीकृत की है लेकिन आपूर्तिकर्ता कम्पनी को अभी आदेश जारी नही किये गये है। यह आदेश कब जारी होगे और कम्पनी कब से लैपटाप कि आपूर्ति शुरू करेंगी।

यह सारे प्रश्न पहेली बने हुए है। जब यह आंकलन कर लिया गया है कि 15 लाख लोगों को लैपटाप दिया जाएगा किमत भी तय हो गयी है। तो इसमें होने वाले खर्चे का भी अनुमान भी हो गया होगा। क्या उसके हेतु पर्याप्त बजट का भी प्रविधान कर लिया गया है? उन्होने सवाल करते हुए कहा कि प्रदेश में आखिर यह कब से यह होने लगा कि मंत्रीपरिषद टेन्डर को मंजूरी दे? कैबिनेट द्वारा नीतिगत मंजूरी की बात तो समझ में आती है पर किस कम्पनी को ठेका दिया जाये क्या यह मंत्रीपरिषद मे तय होगा? उन्होने सवाल उठाया कि आखिर यह किसने तय किया कि 19058 रूपये का लैपटाप मिलेगा? जो कम्पनी टेंडर में एलवन आई क्या उससे प्रदेश के हित में उसे और सस्ता किए जाने हेतु कोई निगोशियेशन किया गया।

जब छोटे-छोटे टेंडरों में एलवन से निगोशियेशन करने की प्रक्रिया है तो फिर इसमें क्यों नही? श्री पाठक ने कहा सपा सरकार को यह सर्वाजनिक रूप से बताना चाहिए कि उसके टैबेलेट बाटने की योजना का क्या हुआ। उन्होने कहा शायद सपा सरकार टैबेलेट देने के वायदे को भूल गई है तभी तो अभी तक टैबेलेट देने को लेकर न तो कोई बयान आया और नही कोई पहल शुरू हुई। राज्य की सत्ता मे सपा को आये 1वर्ष पूरे होने वाले है। सपा ने 2012 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि हाईस्कूल और इण्टर पास विद्यार्थियों को टैबेलेट और लैपटाप दिया जायेगा।

अब जब लैपटाप दिये जाने की बात हो रही है तो जब तक इनका वितरण शुरू होगा तब तक 2013 के परीक्षा परिणाम आ चुके होगे और लाभाथियों की संख्या दोगुनी से भी अधिक होगी। ऐसे में सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह किस प्राथमिकता के अनुसार लैपटाप का वितरण करेंगी। उन्होने कहा सपा नेताओं के दावों के अनुसार लैपटाप-टैबेलेट और बेरोजगारी भत्ते की योजना सपा की सबसे लोकप्रिय घोषणा थी। लेकिन इन योजनाओें को पूरा करने में सरकार का हाल बेहाल है। श्री पाठक ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मांग करते हुए कहा कि पारदर्शिता के उच्च मान दण्डों का पालन किया जाये तो बेहतर रहेगा।

Comments
English summary
Keeping its poll promise of providing tablets to class 10th students and laptops to class 12th students, Akhilesh Yadav-led Uttar Pradesh Government on Wednesday gave an order of 15 lakh laptops to HP India Sales Pvt. Ltd.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X