क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरइंडिया की फ्लाइट हाईजैक होने का मैसेज, अफरातफरी

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Air India
तिरुवनंतपुरम। केरल के तिरुवनंतापुरम एयरपोर्ट पर शुक्रवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एयरइ‍ंडिया के एक विमान के हाईजैक होने का संदेश आया। एयरपोर्ट पुलिस, सुरक्षाबल, एंबुलेंस से लेकर फायर ब्रिगेड से लेकर तमाम दस्‍ते मौके पर पहुंच गये। लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि प्‍लेन असल में हाईजैक नहीं हुआ है।

शुक्रवार सुबह अबू धाबी से कोच्‍ची जा रही एक फ्लाइट में यात्रियों ने जमकर ड्रामा किया। ड्रामे की शुरुआत एक छोटे से हंगामे से हुई, जिसके चलते एक यात्री कॉकपिट में घुस गया। कॉकपिट में अंजान आदमी को देख पायलट ने तुरंत कंट्रोल रूम को हाईजैक होने का संदेश भेज दिया। यह संदेश करीब 4 घंटे पहले भेजा गया। उड़ते जहाज में हंगामे के बाद जैसे ही विमान एयरपोर्ट पर उतरा, वैसे ही उसे सुरक्षाबल ने चारों तरफ से घेर लिया। लेकिन हां प्रशासन ने एक राहत की सांस जरूर ली, क्‍योंकि जहाज हाईजैक नहीं हुआ था।

विमान में 200 से ज्‍यादा यात्री सवार हैं और विमान फिलहाल तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर खड़ा हुआ है। यात्रियों के मुताबिक विमान में हंगामा उस समय हुआ जब अनाउंसमेंट किया गया कि सभी यात्रियों को तिरुवनंतपुरम से कोच्‍ची तक बस से जाना होगा। यानी चार घंटे का सफर अब 12 घंटे का होने वाला था। ऐसे में हंगामा शुरू हो गया।

पैसेंजर तान्‍या ने टीवी चैनल टाइम्‍स नाव को बताया कि नये कैप्‍टेन आये और यह कहकर गये कि जल्‍द ही उड़ान भरेगा। सभी लोग सीट पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक विमान अपनी जगह से नहीं हिला है। उन्‍होंने बताया कि कल रात विमान के क्रू सदस्‍यों ने भोजन नहीं दिया। यहां तक पानी तक नहीं मुहैया कराया गया।

एयरकंडीशन काम नहीं कर रहा था, पंखे भी बंद थे। फ्लाइट में बच्‍चे और महिलाएं भी हैं। सभी भोजन मांग रहे थे, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। इसी वजह से हंगामा शुरू हो गया।

हंगामा तब बढ़ गया, जब यात्रियों से कहा गया कि वे तिरुवनंतपुरम से कोच्‍ची तक बस से जायेंगे।

Comments
English summary
Passengers of the flight bound from Abu Dhabi to Kochi have been created high drama at Tiruvanantpuram Airport.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X