क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम सरकार लगवाएगी बार के बाहर सीसीटीवी कैमरे

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Assam Chief Minister Tarun Gogoi
दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अलका लांबा को जांच टीम से रुकसत किए जाने के बाद आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा बुधवार को गुवाहाटी पहुंची जहां उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने पीडि़त लड़की और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित पत्र सौंपी। महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने गोगोई से कहा कि यह मामला निश्चित तौर पर गंभीर है। पूरा विश्व इस मामले पर गौर कर रहा है। सभी आरोपी न केवल पकड़े जाएं बल्कि उन्हें ऐसी सजा मिले जिससे असामाजिक तत्व डर जाएं और गुवाहाटी जैसी घटना फिर न हो। आयोग ने आरोपियों के फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रायल की मांग की है। आयोग ने पीडि़त लड़की को चिकित्सकीय मदद के साथ ही सरकारी नौकरी दिए जाने की भी सिफारिश की है।

संवाददाताओं से भी मिलीं ममता शर्मा

तरुण गोगोई से मुलाकात के बाद एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ममता शर्मा संवाददाताओं से भी मिलीं। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘हमने पीड़िता के पुनर्वास, दोषियों को सजा सहित सिफारिशों की एक सूची सौंपी है। उन्होंने कहा कि हमें सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों। इसके लिए राज्य सरकार बार के नजदीक सीसीटीवी कैमरे लगाए तथा वहां पुलिस की गश्ती बढ़ाए। साथ ही राज्य भर के थानों में 24 घंटे हेल्पलाइन एवं महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा, ‘हमने महिलाकर्मियों वाली विशेष पुलिस चौकियों की भी सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि गोगोई ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस मुद्दे को स्वयं देख रहे हैं और जितना भी संभव हो पाएगा सरकार उतना करेगी।

मुख्य आरोपी अब भी फरार

घटना के सिलसिले में पुलिस ने वीडियो फुटेज से पहचान में आए 14 में से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पर अभी भी मुख्य आरोपी अमरज्योति कालिता फरार है। सूत्रों ने बताया कि कालिता को कुछ राजनीतिक व्यक्ति का प्रश्रय मिला हुआ है जिसके कारण पुलिस उस तक नहीं पहुंच पा रही है। बताया जा रहा है कि कालिता लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है।

Comments
English summary
The National Commission for Women today submitted a list of recommendations to Assam Chief Minister Tarun Gogoi on the July 10 molestation of a girl in the city.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X