क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ओसामा की मौत के एक साल बाद होंगे कई खुलासे

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Al Qaeda chief Osama bin Laden
वाशिंगटन। दुनिया के सबसे बड़े आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल-कायदा कमजोर पड़ गई। इस बात का अंदाजा ओसामा को काफी पहले से था। ओसामा को पता था कि उसके बाद संगठन में नेतृत्‍व की कमी होगी और उसके लड़ाके कमजोर पड़ जायेंगे। उसे यह भी पता था कि अल-कायदा बुरी तरह हार रहा है। ओसामा को पाकिस्‍तान के कबायली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के कारण अल कायदा के पास कुछ ही स्थान बचे हैं जहां वह कामकाज संभालने के लिये अगली पीढ़ी को प्रशिक्षण दे सकता है।

ऐसे कई खुलासे हैं, जो इसी सप्‍ताह हो सकते हैं। ओसामा की मौत के एक साल पूरे होने पर अमेरिका उसके जीवन से जुड़े केई दस्‍तावेज जारी करने जा रहा है। अमेरिका के राष्‍ट्रपति कार्यालय व्‍हाइट हाउस की ओर से ये दस्‍तावेज जारी किये जायेंगे। ये वो दस्‍तावेज हैं जो ठीक एक साल पहले ओसामा के मारे जाने के वक्‍त उसके घर से बरामद हुए थे।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के सलाहकार :आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद विरोधी कार्रवाई: जॉन ब्रेनन ने कल एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले साल ओसामा को मारने वाले अमेरिकी विशेष बल ने उसके ठिकाने से कुछ दस्तावेज बरामद किये थे। उन्होंने कहा कि बिन लादेन के परिसर से बरामद दस्तावेज से कई निष्कर्ष निकाले गये हैं। इसमें से कुछ को इस सप्ताह वेस्ट प्वाइंट का कम्बैटिंग टेरोरिज्म सेंटर आनलाइन प्रकाशित करेगा।

इसमें एक निष्कर्ष यह भी है कि कुशल और अनुभवी कमांडरों के मारे जाने से अल कायदा को दिक्कत हो रही है। उनकी जगह वह योग्य कमांडरों को नहीं ला पा रहा है। वाशिंगटन स्थित शोध संस्था वूड्रो विलसन सेंटर में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अनुभवी नेता की कमी और उनसे गलती होने की संभावना वाली बात से ओसामा चिंतित था। ब्रेनन ने कहा, पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र में सुरक्षा बलों के बढ़ते उन्होंने कहा, उन्हें नये लोगों को आकर्षित करने में कठिनाई हो रही है।

खुफिया जानकारी के अनुसार उनका मनोबल कमजोर है और कुछ सदस्य अपने घरों को लौट रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे इस बात से अवगत हें कि इस लड़ाई में उनकी कभी जीत नहीं होगी। उन्होंने दावा किया, ओसामा को यह पता था कि अल कायदा बुरी तरह हार रहा है।

Comments
English summary
The US will release documents seized from the compound of Al Qaeda chief Osama bin Laden's hideout in Pakistan, a senior White House official said Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X