क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनना तय: राहुल गांधी

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाबी लोग विदेश में जाकर नौकरी कर रहे हैं। इटली में भी पंजाबी लोग बहुतायत में है जबकि मेरा परिवार इटली से यहां आकर देश के लिए काम कर रहा है। मानसा में राहुल गांधी का बयान पंजाब में पड़ रही ठंड के मौसम को गर्माने का काम कर गया।

भाजपा की तरफ से इस बयान पर आप्पतियां भी आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस के युवराज द्वारा दिए गए इस बयान के बाद चुनावी शबाब चरम पर पहुंच गया है। राहुल गांधी ने कहा है कि 30 जनवरी को पंजाब विधानसभा के होने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

पंजाब की जनता अकाली सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है। पंजाब में गिदड़बाहा सहित विभिन्न स्थानों पर हुई रैलियों में चुनाव प्रचार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब से पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन की सरकार बनी थी, तब से पंजाब में भ्रष्टाचार का शासन शुरू हो गया था। इन पांच सालों में पंजाब में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ।

केंद्र सरकार की ओर से पंजाब के विकास के लिए करोड़ों रुपये भेजे गए थे, मगर अकाली-भाजपा सरकार ने उन रुपयों को विकास पर खर्च नहीं किया। उन्होंने बादल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि बादल सरकार ने पंजाब में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जिस वजह से पंजाब की जनता दुखी हो गई है।

वहां बेरोजगारी को बढ़ावा मिला है। इसलिए वहां की जनता अब कांग्रेस की सरकार बनाने के मूड में है। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी दिल्ली से विशेष विमान से सिरसा के एयरफोर्स स्टेशन में उतरे तथा यहां से अन्य हेलीकॉप्टर में बैठकर पंजाब के लिए रवाना हो गए। राहुल गांधी पंजाब में दो दिन तक प्रचार करेंगे क्योंकि वहां 30 जनवरी को मतदान होना है। इसलिए राहुल गांधी कल 28 जनवरी को प्रचार करके शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।

English summary
Rahul Gandhi is on three days visit in Punjab, during this he would campaign for Congress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X