क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विकास की दौड़ में पिछड़ गया पंजाब: हुडडा

Google Oneindia News

चण्डीगढ। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने कहा है कि जन्म के समय हरियाणा और पंजाब एक ही था और पंजाब व हरियाणा भाई भाई हैं, लेकिन आज पंजाब विकास की दौड़ में पिछड़ गया है। भाई को पिछड़ते हुए देखकर तकलीफ होती है। वोट की सच्ची हकदार कांग्रेस पार्टी है क्योंकि कांग्रेस ही देश को एक रख सकती है और आगे बढा सकती है।

हुडडा सोमवार को लहरागागा विधानसभा क्षेत्र के मूनक कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजेन्द्र कौर भट्ठल के पक्ष में एक विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूछा कि क्या कारण है कि देश में सबसे आगे रहने वाला पंजाब अब पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि अंतर केवल सरकारों की सोच और नीति का है, हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है जिसने केंद्र का पैसे सही इस्तेमाल किया है जब कि पंजाब के सत्ताधारी नेता केवल खुद की सेवा में ही लगे हुए हैं और उन्हें जनता के लिए सोचने की फूर्सत ही नहीं है।

हुडडा ने कहा कि केवल कांग्रेस पार्टी ही विकास करा सकती है जबकि अकाली दल में केवल पिता, पुत्र, पुत्रवधु, भतीजों में ही सत्ता का बंटवारा होता है और उन्हें प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जनता से पूछा कि आपका उनकी सरकार में क्या हिस्सा है। पंजाब में पिछले पांच वर्षों में विकास का ना होने की बड़ी वजह यह है कि यहां केवल सरकार के 100 रूपए में से जनता के विकास के लिए केवल 22 रूपए ही इस्तेमाल होते हैं जब हरियाणा में 100 रूपए में से 52 रूपए विकास कार्यों पर खर्च हो रहे हैं, बाकी पंजाब में 78 रूपए तथा हरियाणा में 48 रूपए वेतन आदि अन्य खर्चों में खर्च होते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने केंद्र की योजनाओं का सही इस्तेमाल किया है और केंद्र के पैसे को सही हकदार तक पहुंचाया है लेकिन पंजाब में केंद्र का पैसा असली हकदार तक नहीं पहुंचा।

हरियाणा में विपक्षी नेता ओमप्रकाश चौटाला द्वारा पंजाब में अकाली-भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का हवाला देते हुए हुडडा ने कहा कि चौटाला हरियाणा में कुछ कहते हैं और पंजाब में आकर कुछ और बोलते हैं। वहां वे भाजपा को गाली देते हैं और पंजाब में आकर भाजपा का समर्थन करते हैं। इससे उनकी दोगली नीति और नीयत का पता चलता हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 6 वर्ष तक चौटाला की सरकार रही लेकिन उन्होंने पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा नहीं दिया। हरियाणा की कांग्रेस सरकार ने ही पंजाबी को दूसरी भाषा का दर्जा दिया है। मैनंू पंजाब ते पंजाबी तौं प्रेम हैगा ते मैं भी हुण पंजाबी सीख रहया हां।

जनसभा को संबोधित करते हुए राजेन्द्र कौर भ_ल ने कहा कि उनके परिवार ने देश और जनता के लिए कुर्बानियां दी है। उनकी कुर्बानियां अपने लिए न होकर जनता के लिए थी, उनके परिवारजनों ने कुर्बानियां देकर देश की आजादी के इम्तिहान पास किया है, 30 जनवरी को इम्तिहान लहरागागा की जनता का होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग बहुत समझदार हैं, केंद्र में कांग्रेस की सरकार है और पंजाब में भी कांग्रेस की सरकार बनायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर लहरागागा को चण्डीगढ जैसा बनाकर दिखाऊंगी और जनता की समस्यायें दूर करने के लिए 6-6 गांवो पर एक दफतर बनाया जाएगा। क्षेत्र में उन्होंने विपक्ष में रहते हुए भी हस्पताल का निर्माण करवाया है, सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित करवाये जायेंगे। जनसभा को हरियाणा के कृषि मंत्री सरदार परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री जसबीर सिंह, हरियाणा के पूर्व विधायक भाग सिंह छात्तर, राहुल सिधु, ओ पी गुजर, हरनाम सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चन्द्र के इलावा अनेक स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित किया।

Comments
English summary
Haryana Chief Minister Bhupinder Singh Hooda on Monday alleged that Punjab has lagged behind in terms of development during the SAD-BJP rule and asked the voters to bring back Congress to power.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X