क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्‍ली पुलिस ने अन्‍ना हजारे को तिहाड़ जेल भेजा

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली पुलिस ने जब अन्‍ना को मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया तो, उनसे सवाल किया गया कि लोगों से प्रदर्शन की अपील नहीं करें, तो हम छोड़ सकते हैं। इस बात पर अन्‍ना द्वारा इनकार किये जाने के बाद अन्‍ना समेत सात लोगों को न्‍यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

कलमाड़ी को तिहाड़ जेल में जेल नंबर 4 में रखा जायेगा, जहां सुरेश कलमाड़ी बंद हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल को ए राजा के साथ रखने की योजना बनायी गई है। हम आपको बता दें कि इसी जेल में कनिमोझी और करीम मोरानी बंद हैं। यही नहीं इसी जेल में सेक्‍स रैकेट में पकड़ी गई सोनू पंजाबन भी बंद है।

अन्‍ना को जब डीसीपी पश्चिम कार्यालय में मजिस्‍ट्रेट के सामने पेश किया गया तो उन्‍होंने जमानत से इंकार कर दिया। साथ ही लोगों को प्रदर्शन के लिए अपील ना करने की बात पर शपथपत्र देने की बात से भी अन्‍ना ने इनकार कर दिया। इसके तुरंत बाद पुलिस उन्‍हें डीसीपी कार्यालय से तिहाड़ जेल के लिए रवाना हो गई।

<strong>क्लिक करें- दिल्‍ली से अन्‍ना लाइव </strong>क्लिक करें- दिल्‍ली से अन्‍ना लाइव

इस घटनाक्रम के समानांतर दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर वीके गुप्‍ता ने एक प्रेसवार्ता कर कहा- इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन ने एक एप्‍लीकेशन दी थी, जिसमें पांच जगहों- जंतर मंतर, शहीर पार्क, जेपी पार्क समेत पांच जगहों का जिक्र किया था। हम उन्‍हें ऑफर कर रहे थे, कि अजमल खां पार्क जायें, लेकिन उन्‍होंने कहा कि सेंट्रल दिल्‍ली में जगह मांगी। उन्‍होंने सद्भावना पार्क मांगा, उस पर हम राजी नहीं हुए, क्‍योंकि अनुमान से अधिक लोग आने की सूचना पहले ही मिल चुकी थी।

इंटेलीजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक 15 से 20 हजार लोगों के आने की खबर थी। उसके बाद जेपी पार्क नारायण पार्क का हमने सुझाव दिया। यहां एक दिन के धरने ही होते हैं। हमने इंडिया अगेंस्‍ट करप्‍शन को हनमे तीन दिन का अनशन करने की अनुमति दे दी। जिसके लिए आपको शपथपत्र देना होगा। हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत ही शपथ पत्र लेते हैं।

कोर्ट ने 2 दिन की अनुमति की बात कही थी, लेकिन फिर भी हमने 3 दिन दिये। लेकिन वो अनिश्चित कालीन धरने की बात कर रहे थे। जिसकी अनुमति दिल्‍ली पुलिस ने कभी नहीं दी। उन्‍होंने उसे दरकिनार कर दिया, इसी के बाद हमने जेपी पार्क समेत कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी। अन्‍ना ने लोगों से सीधे कहा कि लोग जेपी पार्क पहुंचें। रविवार को काफी शॉर्ट नोटिस पर 1000 से ज्‍यादा लोग राजघाट पहुंच गये। हमारे अधिकारियों ने कहा कि आप जेपी पार्क जायेंगे, तब अन्‍ना ने जवाब दिया हां कतई जाउंगा। इसी बात पर अधिकारियों ने उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया।

अन्‍ना को मजिस्‍ट्रेट के पास पेश कर दिया गया है। अगर अन्‍ना लिखित तौर पर दे दें कि अब वो निशेधाज्ञाओं का उल्‍लंघन नहीं करेंगे, तो हम उन्‍हें छोड़ सकते हैं। उनके साथ अरविंद केजरीवाल, मनीष सिशोधिया, दर्शन, जयसिंह, राधेश्‍याम, दादा पठारे, सुरेश पठारे को उनके साथ गिरफ्तार किया गया। इन्‍हें भी स्‍पेशल मजिस्‍ट्रेट के सामने प्रस्‍तुत किया गया।

किरण बेदी और शांति भूषण को भी धारा 65 के तहत हिरासत में ले लिया गया। इनके अलावा दिल्‍ली में करीब 1800 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। यह पुलिस की कार्रवाई थी, जो आज स्‍पेशल आदेश के अंतर्गत की गई।

English summary
Anna Hazare refused to give written oath in front of Magistrate that he won't provoke people for demonstrations. Just after this Police sent him Tihar jail for 14 days judicial custody.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X