क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बदन जमाऊ सर्दी में योग करके दिखाये बाबा रामदेव

Google Oneindia News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)। बाबा रामदेव जो करते हैं सुर्खियां बन जाती है, अपने योग विद्या से बड़े-बड़े रोगों को दूर करने का दावा करने वाले बाबा रामदेव को खुले मंच से चुनौती मिली है और ये चुनौती दी है बाराबंकी के एक पर्वतारोही ने। बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच खुले बदन योग क्रियाएं करने वाले उत्तर प्रदेश के एक पर्वतारोही एवं योग प्रशिक्षक ने प्रख्यात योगगुरु बाबा रामदेव को उसी तापमान और मौसमी दशाओं में योग करने की चुनौती दी है।

बाराबंकी जिले के शरीफाबाद निवासी अजय कुमार वाजपेयी का कहना है कि बाबा रामदेव भी उन्हीं की तरह शून्य से कम तापमान में खुले बदन सारी दुनिया के सामने योग क्रियाएं करके दिखाएं। वाजपेयी भारतीय पर्वतारोही फाउंडेशन (आईएमएफ) में लाइजन आफिसर भी हैं। उनका दावा है कि उन्होंने हाल ही में लद्दाख स्थित पर्वतारोहण के प्रमुख केंद्र कुन की पहाड़ी (समुद्र तल से करीब 14,000 फुट ऊंचाई ) पर शून्य से कम तापमान में आधे घंटे तक योग क्रियाएं की हैं।

<strong>पढ़े : ममता बैनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे बाबा रामदेव</strong>पढ़े : ममता बैनर्जी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे बाबा रामदेव

वाजपेयी कहते हैं, "मेरी तरफ से बाबा रामदेव को यह खुली चुनौती है। हम दोनों के बीच खुले बदन लद्दाख जैसे सबसे कम तापमान वाले स्थान पर योग प्रतियोगिता आयोजित की जाए। बाबा रामदेव से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वह मेरी चुनौती को खेल भावना की तरह लें।" उन्होंने कहा, "मैं बाबा रामदेव का बहुत सम्मान करता हूं। योग को देश-दुनिया में बढ़ावा देने में उनकी बड़ी भूमिका है। मेरा आशय उनकी बराबरी करना या उन्हें नीचा दिखाना नहीं है। इस चुनौती का मकसद यही है कि योग की अनोखी और जटिल क्रियाएं लोगों के सामने आएं।" वाजपेयी ने कह, "इस संदर्भ में मैंने बाबा को पत्र भेज दिया है। मुझे पूरा यकीन है कि वह मेरी चुनौती को स्वीकार करेंगे और लोगों को हमारे बीच होने वाली प्रतियोगिता से योग की कुछ अनोखी क्रियाएं देखने का मौका मिलेगा।"

वाजपेयी ने योग प्रशिक्षक के तौर पर चीन और बैंकॉक की कम्पनियों में अपनी सेवाएं दी हैं। उन्होंने इसी वर्ष अक्टूबर में 30 मिनट की योग क्रियाएं उस दौरान की थीं, जब वह आस्ट्रिया, स्विट्जरलैंड और जर्मनी के नागरिकों के साथ एक पर्वतारोहण अभियान दल के सदस्य थे।वह कहते हैं कि वह एक पर्वतारोहण प्रशिक्षक हैं और भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने उन्हें कई बार विदेशों से आने वाले अभियान दल के साथ पर्वतारोहण, ट्रैकिंग एवं अन्य रोमांचकारी खेलों के लिए भेजा है। अभियान दल के ही एक सदस्य ने बर्फ से ढकी पहाड़ी पर उनके द्वारा खुले बदन की गईं योग क्रियाओं को फिल्माया है।

Comments
English summary
He's a mountaineer and a yoga instructor and claims to have performed yoga bare-bodied in Ladakh's snow-clad mountains at an altitude of over 14,000 ft. And Ajai Kumar Bajpayee has now dared renowned yoga guru Baba Ramdev to match his feat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X