क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनोखा रक्षाबंधन : पेड़ को बंधी खूब बड़ी सी राखी

By Jaya Nigam
Google Oneindia News

लखनऊ। रक्षाबंधन के मौके पर हर किसी के त्योहार मनाने का अंदाज निराला है। कोई प्रधानमंत्री को सब्जियों की राखी बांध कर महंगाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है तो कोई पेड़ को राखी बांध कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दे रहा है। पूरे उत्तर भारत में आज मंगलवार को राखी की धूम है।

पढ़ें - राखी की खबरें

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रक्षाबंधन के मौके पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशालकाय राखी बनाई गई है। इस राखी की लंबाई आठ फीट है। यह राखी करीब 25 किलोग्राम वजनी है। खास बात ये है कि ये भारी-भरकम राखी रक्षाबंधन के अवसर पर एक पेड़ को बांधी जानी है। लखनऊ के महानगर व्यापार मंडल ने इस विशालकाय राखी को तैयार किया है।

लखनऊ के सामाजिक कार्यकर्ता अनूप मिश्रा ने बताया, "इस विशाल राखी का पेड़ को बांधना हमारे पर्यावरण प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारे प्रयास को दर्शाएगा। इस विशेष राखी को बांधने के लिए हमने 90 साल पुराने एक गूलर के पेड़ को चुना है।" उन्होंने बताया, "शहर के निशातगंज इलाके स्थित इस पेड़ को चुनने का कारण यह है कि एक बार यह पेड़ सूखने के कगार पर पहुंच गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के प्रयास से यह फिर से हरा हो गया। इसलिए इस पेड़ को राखी बांधकर हम इसके नए जीवन का जश्न भी मनाएंगे।"

मिश्रा के अनुसार इस विशायकाल राखी को 'पर्यावरण रक्षा सूत्र' नाम दिया गया है और इसमें पेड़ लगाओ, हरियाली बढ़ाओ, धरती माता को बचाना तुम्हारा कर्तव्य है.. जैसे संदेश लिखे हुए हैं। इसे प्लाईवुड से तैयार किया गया है। इसे सजाने और खूबसूरत बनाने के लिए चमकीले कागज, बटन, पुराने कपड़े एवं अन्य वस्तुओं का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन के दिन लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए महानगर व्यापार मंडल कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजन भी करेगा।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X