क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र के नए पुलिस प्रमुख बने डी. शिवनंदन (लीड-2)

By Neha Nautiyal
Google Oneindia News

1976 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी शिवनंदन ने वरीयता क्रम में वरिष्ठ हसन गफूर (डीजी भ्रष्टाचार निरोधक शाखा) और पी. पी. श्रीवास्तव (डीजी होम गार्ड) को पीछे छोड़ते हुए यह पद प्राप्त किया है।

गफूर 1974 बैच के अधिकारी हैं और मुंबई हमले के दौरान वह मुंबई के पुलिस आयुक्त थे। बाद में शिवनंदन को पुलिस आयुक्त बनाया गया।

गफूर राज्य में रॉय के बाद सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। इसके बाद पी.पी. श्रीवास्तव आते हैं।

अतिरिक्त महानिदेशक (विशेष ऑपरेशन) संजीव दयाल को मुंबई पुलिस प्रमुख बनाया गया है।

मुंबई पुलिस द्वारा अंडरवर्ल्ड के अपराधियों के एनकाउंटर होने के दौरान अपराध शाखा के प्रमुख रहे शिवनंदन 1980 से चर्चा में आ गए थे।

ठाणे शहर के पुलिस आयुक्त भी रह चुके शिवनंदन पुलिस महानिदेशक पद के लिए हसन गफूर के प्रतिस्पर्धी थे।

राय के बाद सबसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गफूर वरीयता क्रम में भी सबसे ऊपर रहे हैं।

डीजीपी महाराष्ट्र, डीजीपी भष्टाचार निरोधक ब्यूरो, डीजीपी हाउसिंग और डीजीपी विशेष ऑपरेशन प्रदेश में पुलिस महानिदेशक पद की चार श्रेणियां हैं।

मुंबई पुलिस कमिश्नर पद की प्रतिस्पर्धा में अतिरिक्त महानिदेशक (स्पेशल ऑपरेशन) संजीव दयाल, अतिरिक्त महानिदेशक राज्य (सीआईडी) एस. पी. एस. यादव, पुणे पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (परिवहन) अरुप पटनायक शामिल थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X