क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयरपॉकेट की चपेट में आया विमान, 18 घायल (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

गौरतलब है कि एयरपॉकेट कम वायुदाब का वह क्षेत्र होता है, जो विमान को अचानक नीचे की ओर खींच लेता है।

रविवार को यह घटना सुबह 8.50 बजे हुई, जब 20,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा विमान 15,000 फुट नीचे फिसलकर महज 5000 फुट की ऊंचाई तक आ गया। पायलट ने इस पर काबू पा लिया और वह फौरन विमान को उसकी पुरानी ऊंचाई तक ले गया।

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच आरंभ कर दी है। नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्रालय की एक प्रवक्ता ने कहा, "डीजीसीए जांच कर रही है। जांच के बाद ही विमान को जाने की अनुमति मिलेगी। खराब मौसम की वजह से अमीरात एयरलाइंस की उड़ान संख्या 530 प्रभावित हुई थी। अरब सागर के ऊपर उड़ान भरते वक्त परेशानी आई, जिसमें 18 यात्रियों को चोट आई। "

प्रवक्ता ने कहा, "यह घटना सुबह 8.50 बजे हुई। पायलट ने चिकित्सा सहायता के लिए कोच्चि वायु यातायात नियंत्रण (एटीसी) से अनुरोध किया था।"

विमान के उतरते ही हवाई अड्डे पर चिकित्सकों के दल ने सभी यात्रियों का मुआयना किया। जिन्हें विमान के इस तरह नीचे आने से चोटे लगीं थीं और सदमा पहुंचा था।

एल्से नाम के एक यात्री ने कहा, "विमान में बैठे यात्री अचानक घबरा गए। कई लोग सहायता के चिल्लाने लगे। तीन मिनट के दौरान कई यात्री अपनी सीट से उछल गए। कई लोगों को सिर में चोटें आई। हमें ऐसा लगा कि अब सबकुछ खत्म होने वाला है।"

एल्से ने कहा, "जब विमान कोच्चि हवाई अड्डे पर उतरा तो हम सभी ने राहत की सांस ली। हम सब खुश थे। सभी ने ताली बजाकर खुशी का इजहार किया।"

एक अन्य यात्री एनी थॉमस ने कहा, "मेरे पति के सिर में चोट लगी थी। कई यात्रियों को चोट लगी। हवाई अड्डे पर कई यात्रियों को व्हीलचेयर से बाहर निकाला गया।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X