क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महंगाई के मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने की प्रधानमंत्री से भेंट (लीड-2)

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। आवश्यक खाद्य पदार्थो की आसमान छूती कीमतों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर उनसे इस संबंध में तत्काल कदम उठाने की मांग की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इन नेताओं को आश्वासन दिया कि वे महंगाई कम करने की दिशा में हर संभव कदम उठाएंगे।

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आवश्यक वस्तुओं की तेजी से बढ़ती कीमतों से केवल गरीबी रेखा से नीचे के लोग ही नहीं वरन 'करीब पूरा मध्य वर्ग' प्रभावित हुआ है। हमने प्रधानमंत्री को इससे अवगत कराया और उन्हें अपने सुझाव भी दिए।

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने हमें आश्वस्त किया है कि महंगाई कम करने की दिशा में वह आवश्यक कदम उठाएंगे और पार्टी के सुझावों पर भी गौर करेंगे।"

भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा, "केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई आसमान छू रही है। इन नीतियों से किसानों को कोई लाभ नहीं मिला है बल्कि उद्योग व व्यापार जगत के लोगों को इससे फायदा पहुंचा है।"

पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया, "महंगाई का सबसे बुरा असर समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो तथा असंगठित क्षेत्र के अधिकतर मजदूरों के परिवारों पर पड़ रहा है। सरकारी अनुमानों के मुताबिक खाद्य कीमतों में लगभग 20 फीसदी वृद्धि हुई है जबकि बाजार में इस मूल्य वृद्धि का वास्तविक असर कहीं अधिक है।"

ज्ञापन में कहा गया, "सरकार के कुप्रबंधन के कारण लोगों को महंगाई की यह मार झेलनी पड़ रही है। यह कुप्रबंधन इससे भी स्पष्ट होता है कि विभिन्न कृषि उत्पादों के भरपूर भंडार होने के बावजूद कीमतों में वृद्धि हुई है। अर्थव्यवस्था का प्रबंधन करने वाले सरकार के विभाग इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपटने में असफल रहे हैं। यह दिखता है कि स्थिति से निपटने के बारे में सरकार न गंभीर है और न उसके पास कोई उपाय बचा है। सरकार इसे लेकर असंवेदनशील बनी हुई है।"

प्रधानमंत्री से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली, राज्यसभा में पार्टी के उपनेता एस. एस. अहलूवालिया, पूर्व पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, महासचिव अनंत कुमार व गोपीनाथ मुंडे भी शामिल थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X