सुंदरबन में जलजनित बीमारियों से 5 लोगों की मौत

By Staff
Google Oneindia News

दक्षिण 24 परगना जिला परिषद की प्रमुख शमीम बीबी ने आईएएनएस से कहा, "पांचों लोगों की मौत गोसाबा ब्लाक की सतजेलिया ग्राम पंचायत में हुई। पिछले 25 मई को आए आइला चक्रवाती तूफान से इस क्षेत्र सबसे अधिक क्षति पहुंची थी।"

बीबी ने कहा कि जलजनित बीमारियां तूफान प्रभावित सभी ब्लाकों बासंती, पाथरप्रतिमा, कुल्टली एवं माथुरपुर में फैल रही हैं।

उन्होंने कहा कि जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से मच्छरों का प्रजनन बढ़ गया है और इससे मलेरिया का खतरा उत्पन्न हो गया है।

बीबी ने कहा इलाके में पानी पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है।

तूफान प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे स्वयंसेवकों ने इलाके में पानी का स्तर घटने के साथ महामारी फैलने की आशंका जताई है।

चक्रवाती तूफान में अब तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आपदा से करीब छह लाख घरों को नुकसान पहुंचा है और करीब 87 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X