क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान का पेउचार है आतंकवादियों की असल पनाहगार

By Staff
Google Oneindia News

पेशावर, 1 फरवरी (आईएएनएस)। पाकिस्तान के स्वात घाटी का पेउचार इलाके से भले ही बहुत लोग अनजान हों लेकिन यह तालिबानियों और अलकायदा के आतंकवादियों की पसंदीदा जगह है। यहां आतंकवादियों को धड़ल्ले से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक तालिबान सरगना मौलाना फजलुल्लाह का लगभग पूरे स्वात घाटी पर नियंत्रण है। वह यहां से अपने रेडियो स्टेशन के माध्यम से लोगों के लिए फरमान जारी करता है।

कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन (16 वर्ष) पिछले साल अपने अंगरक्षकों के साथ इसी इलाके में देखा गया था।

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अयूब खान असहरी ने बताया, "हमारे पास इस बात के पूरे सबूत हैं कि पेउचार के प्रशिक्षण शिविर में स्थानीय आतंकवादियों के अलावा सैकड़ों विदेशी आतंकवादी भी हैं। वे यहीं पर अपनी योजनाएं बनाते हैं और फिर हमले के लिए आत्मघाती हमलावरों को भेजते हैं।"

असहरी के अनुसार, "पेउचार में बढ़ती आतंकवादी गतिविधियों की जानकारी हम वर्ष 2005 से सरकार और सेना को दे रहे हैं लेकिन अब तक किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।"

खुफिया सूत्रों के मुताबिक पेउचार में आतंकवादी शिविर वर्ष 1998 से 1990 के बीच पाकिस्तानी जेहादियों द्वारा स्थापित किया गया। ये जेहादी अफगानिस्तान में सोवियत संघ की सेना से लड़ने के बाद लौटे थे। इस शिविर की नींव रखने वाला अबू अब्दुल्लाह ने पेउचार आतंकवादी ढांचे को विकसित करने के लिए तकनीकी मदद मुहैया कराई थी।

आतंकवादी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के स्थानीय सदस्य कारी फरमानुल्लाह ने बताया, "यहां से प्रशिक्षण लेकर कुछ मुजाहिदीन कश्मीर गए हैं। चीन के दक्षिणी प्रांत झिजांग में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल भी कुछ लोगों ने यहीं से प्रशिक्षण लिया है।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X