क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल ने हमास पर दबाव बढ़ाया, 24 घंटे में 160 हवाई हमले (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

इस बीच इजरायल ने फैसला किया है कि इजरायली रक्षा विभाग के एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी गाजा पट्टी में संभावित संघर्षविराम पर बातचीत के लिए बुधवार को मिस्र जाएंगे।

समाचार एजेंसी डीपीए ने सेना के एक प्रवक्ता के हवाले से बुधवार को कहा 60 ठिकानों में प्रमुख रूप से गाजा शहर के पुलिस मुख्यालय, रॉकेट लांचिंग स्थलों, नौ आयुध डिपो, और तस्करी में इस्तेमाल होने वाली गाजा-मिस्र सीमा पर मौजूद 35 सुरंगों को निशाना बनाया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि हवाई हमलों के दौरान जमीनी कार्रवाई कर रहे सैनिकों को भी कवर दिया गया था। इजरायल पिछले 27 दिसंबर से गाजा पट्टी पर हमले जारी रखे हुए है।

गाजा में हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख मोवेया हसनेन ने बताया कि इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा 19 दिनों से किए जा रहे इन हमलों में करीब 947 फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं और 4300 से ज्यादा घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो-तिहाई नागरिक हैं। जबकि इजरायल का कहना है कि इन हमलों में 400 आतंकवादी मारे गए हैं। हमलों में 13 इजरायली भी मारे गए हैं जिनमें तीन नागरिक हैं।

इस बीच इजरायल के उत्तरी हिस्सों में बुधवार सुबह रॉकेट हमले का संकेत देने वाला साइरन गूंज उठा और स्थानीय नागरिकों ने धमाकों की आवाज सुनाई देने की जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ऊपरी गेलिली क्षेत्र और किरायत शमोना शहर के निवासियों ने नजदीकी इलाकों से धमाकों की आवाजे सुनाई देने और धुआं उठता दिखने की खबर दी।

स्थानीय नागरिकों को रॉकेट प्रूफ आश्रय स्थलों में रहने की हिदायत दी गई है।

पिछले गुरुवार को दक्षिणी लेबनान की ओर से इजरायल के दक्षिणी हिस्सों पर दो रॉकेट दागे गए थे। इन हमलों में दो व्यक्ति घायल हो गए थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार इजरायली रक्षा मंत्रालय के कूटनीतिक सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख अमोस गिलाड बुधवार को मिस्र के खुफिया विभाग के प्रमुख ओमर सुलेमान से मुलाकात करेंगे ताकि हमास के साथ बातचीत की राह निकल सके।

इजरायल ने कहा है कि संघर्षविराम तभी संभव है जब हमास रॉकेट हमले और हथियारों की तस्करी बंद कर दे।

इससे पहले इजरायल के रक्षा मंत्री एहुद बराक ने कहा था कि उनका देश गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा।

उधर ईरान ने दावा किया है कि गाजा में मानवीय सहायता ले जा रहे उसके एक जहाज को इजरायली सेना ने रोक दिया है।

समाचार एजेंसी 'इरना' के मुताबिक ईरानी जहाज 'शाहिद' खाद्य सामग्री और दवाओं को लेकर गाजा जा रहा था लेकिन इजरायली सेना ने उसे गाजा तट से 20 किलोमीटर पहले ही रोक दिया।

ईरानी अधिकारी अहमद नवाब ने कहा, " जहाज शनिवार को गाजा तट के निकट पहुंचा था और तबसे वहीं खड़ा है। अगर जहाज को गाजा में प्रवेश करने नहीं दिया गया तो मानवीय सहायता को मिस्र के रास्ते भेजा जाएगा।"

उधर, ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खुमैनी ने मुस्लिम देशों से आगे आकर फिलीस्तीन की मदद करने की अपील की।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X