क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अफगान राष्ट्रपति तेजी से खो रहे हैं लोकप्रियता

By Staff
Google Oneindia News

काबुल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आ रही है। इसकी वजह शांति बहाली में उनकी असफलता माना जा रहा है।

काबुल, 29 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आ रही है। इसकी वजह शांति बहाली में उनकी असफलता माना जा रहा है।

'अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल' (आईएसएएफ) के 8,000 जवानों की मौजूदगी के बावजूद देश में तालिबानी आतंकवादियों की गतिविधियों में इजाफा हो रहा है।

एक लंबे अरसे से काबुल में रह रहे मेसी अमेरी ने आईएएनएस से कहा, " राष्ट्रपति बनने के बाद से उन्होंने कभी देश की जनता के बारे में नहीं सोचा। वो हमेशा अपने विदेशी आकाओं की बात ही सुनते रहे। मैंने राजशाही, रूस समर्थक, मुजाहिदीन और तालिबानियों की सरकारें देखी हैं। मेरे विचार में करजई सबसे कमजोर शासक हैं।"

उन्होंने कहा कि नागरिक ना केवल आतंकवादियों से बल्कि संयुक्त राष्ट, आईएसएएफ अथवा अमेरिकी गठबंधन 'नाटो' के सैनिकों के भी भय में जीते हैं। उन्होंने कहा कि हर जगह विदेशी सैनिक अपने स्वचालित हथियारों के ट्रिगर पर उंगलियां रखे खड़े रहते हैं।

एक स्थानीय कालेज में प्रोफेसर हामदान पाझवाक कहते हैं, "हमें देखना होगा कि क्या अमेरिका करजई को राष्ट्रपति बनाए रखना चाहता है? वह अपनी लोकप्रियता खो रहे हैं और अगली जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश के पद से हटते ही वे एकदम अकेले पड़ जाएंगे।"

गौरतलब है कि आईएएसएफ द्वारा 2003 में तालिबानी सेना को उखाड़ फेंकने के बाद करजई को राष्ट्रपति बनाया गया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X