अब डेबिट कार्ड से मिलेंगे रेलवे टिकट

By Staff
Google Oneindia News

Debit Card
नयी दिल्ली, 24 फरवरीः रेलगाडियों के आरक्षित टिकट खरीदने के लिए अब नकदी ढोने की आवश्यकता नहीं रह गयी है क्योंकि रेल मंत्रालय ने क्रेडिट कार्ड के साथ साथ डेबिट कार्ड से भी टिकट जारी करने का फैसला कर लिया है.

रेलवे बोर्ड ने इस बारे में पिछले सप्ताह एक कामर्शियल सर्कुलर निकाला है. इस वर्ष के कामर्शियल सर्कुलर संख्या 12 जो कि 18 फ्रवरी 2008 को जारी हुआ है, के मुताबिक अब क्रेडिट कार्ड के साथ साथ डेबिट कार्ड भी रेलगाडियों के टिकट खरीदने के लिए मान्य होंगे. हालांकि दोनो योजनाएं अलग अलग काम करेंगी. डेबिट कार्ड के लिए अलग काउंटर होंगे जबकि क्रेडिट कार्ड के काउंटर पूर्ववत काम करते रहेंगे.

देश में क्रेडिट कार्ड का चलन शुरू हुए भले ही दो दशक से ज्यादा समय हो चुका हो पर अभी तक इसकी पहुंच महानगरों, राज्यों की राजधानियों और कुछ बडे शहरों तक ही सीमित है, जबकि डेबिट कार्ड तो बैंकों की शहरी और अर्द्धशहरी शखाओं से भी जारी हो रहे हैं. इस कारण यहां क्रेडिट कार्ड धारियों के बनिस्पत डेबिट कार्ड धारियों की संख्या 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा है.

रेलवे सूत्रो ने बताया कि क्रेडिट कार्ड के साथ साथ डेबिट कार्ड से भी टिकट जारी करने के बारे में मांग काफ्ी पहले से हो रही थी. कई क्षेत्रीय रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी इस बारे में कहा था. सुझाव पर गौर किया गया तो प्रस्ताव में जान दिखी और इसे लागू करने का फैसला किया गया. सर्कुलर के मुताबिक डेबिट कार्ड से टिकट कटाने वालों को प्रति टिकट ट्रांजेक्शन 30 रूपए का सेवा शुल्क देना पड़ेगा. यह शुल्क टिकट बुक कराने और रद्द कराने, दोनो स्थिति में लगेगा.

टिकट रद्द कराने की स्थिति में अन्य नियमानुकूल कटौतियां भी होंगी. रेलवे का कहना हैकि यह सेवा शुरू करने में जो भी मशीनरी. टेलीफोन कनेक्शन, कर्मचारियों को प्रशिक्षण आदि की जरूरत होगी, उसकी व्यवस्था संबंधित बैंक करेंगे. उल्लेखनीय है कि रेलवे में क्रेडिट कार्ड से टिकट जारी करने की व्यवस्था सन 1994-95 में ही शुरू हुई थी पर उस समय लचर नियम के चलने इसका दुरूपयोग होने लगा और साल के अंत होते होते पता चला कि रेलवे को घाटा हो रहा है.

तब कुछ ही वर्षों के बाद क्रेडिट कार्ड से टिकट जारी करना बंद कर दिया गया था. देश में क्रेडिट कार्ड व्यवसाय बढने के बाद रेलवे ने एक बार फिर से इसे शुरू करने का मन बनाया लेकिन तब नियमों को दुरूस्त किया गया ताकि कोई इसका दुरूपयोग नहीं कर सके. इस समय दिल्ली. कोलकाता. मुम्बई. चेन्नई समेत सभी बडे शहरों में क्रेडिट कार्ड से भी टिकट कटाने की सुविधा है. अब उम्मीद की जारही है कि शीघ्र ही डेबिट कार्ड से भी टिकट लेने के काउंटर खुल जाएंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X