क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेरा सच्चा सौदा के साथ टकराव की आशंका

By Staff
Google Oneindia News

श्रीगंगानगर 20 फरवरी .वार्ता. सिख समुदाय की आेर से प्रस्तावित मार्चके विरोध में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने जुलूस निकालने कीघोषणा कर दी है 1 इससे 24 फरवरी को गंगानगर और आसपास केइलाको में दोनो पक्षों के बीच टकराव की आशंका पैदा हो गई है

सिख युवाओं के संगठन एक नूर खालसा फौज ने पाखंडवाद्बालिका भू्रण हत्या ् दहेज प्रथा ् नशा प्रवृति और घरेलू हिंसा केखिलाफ 24 फरवरी को दुष्ट दमन खालसा मार्च निकालने की घोषणाकर रखी है और इसके लिए इलाके में युद्ध स्तर प्रचार किया जा रहा है

यह खालसा मार्च गंगानगर से रवाना होने के बाद सादुलशहर औरआसपास के क्षेत्रों से होता हुआ वापस गंगानगर आकर विसर्जित होगा1 खालसा मार्च के प्रचार के दौरान डेरा प्रमुख के खिलाफ कथितबयानबाजी को लेकर हाल ही में डेरा अनुयायियों ने जिला कलक्टर कोज्ञापन दिया था और इस पर रोक लगाने की मांग की थी 1 इस मामले मेंबुधवार को उस समय नया मोड़ आ गया ् जब डेरा सच्चा सौदा कीगंगानगर कमेटी ने इसी दिन समानांतर रोष मार्च निकालने की घोषणाकर दी 1 कमेटी के प्रवक्ता प्रकाश चंद्र ने इसकी जानकारी देते हुएआरोप लगाया कि उनके गु के खिलाफ हो रहे प्रचार को रोकने के लिएजिला प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया है ् जिससे डेरा प्रेमियों मेंभारी रोष व्याप्त है 1 उन्होंने कहा कि प्रशासन डेरा प्रमुख के सत्संग परतो रोक लगा देता है ्लेकिन भड़काऊ प्रचार को रोका नही जा रहा 1 उधर हनुमानगढ में भी डेरा की एक्शन कमेटी ने बुधवार को बैठककर सिख समुदाय की आेर से आयोजित समागम का विरोध करने काफैसला किया 1 वहां यह समागम 22 से 24 फरवरी तक आयोजितकिया जाना है 1 एक्शन कमेटी के प्रवक्ता दुलीचंद ने कहा कि हाल हीके दिनों में सिख समुदाय की कार्रवाइयों ने डेरा प्रेमियों की भावनाओंको गहरी ठेस पहुंचाई है और अब सीधा जवाब देने के अलावा कोईविकल्प नही रह गया है 1 सं.पारीक आशा लखमी2214वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X