क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नक्सलवाद ने छत्तीसगढ के शहरी क्षेत्रों में पैर पसारे

By Staff
Google Oneindia News

रायपुर 19 फरवरी.वार्ता.छत्तीसगढ विधानसभा में आज दलगत भावनासे ऊपर उठते हुए सदस्यों ने राज्य के शहरी क्षेत्रों में भी नक्सलीगतिविधियों के विस्तार पर गंभीर चिंता जताते हुए ऐसी गतिविधियों पररोक लगाने के लिए खुफिया तंत्र मजबूत करने सहित अन्य कदम उठानेपर जोर दिया

इस मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा लाए गएस्थगन प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में भाग लेते हुए विपक्ष के नेता महेंद्रकर्मा ने दावा किया कि पुलिस भी यह बात जानती है1 उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माआेवादी नेता गोपन्ना ने पुलिस पूछताछमें बताया कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी.माआेवादी.ने अपनीगतिविधियों के विस्तार के लिए राजधानी रायपुर सहित राज्य के लगभगसभी शहरी क्षेत्रों में नगर समितियोंं का गठन कर दिया है

विपक्ष के नेता ने प्रश्न किया कि इस बात का खुलासा होने केबाद भी पुलिस ने क्या कार्रवाई की है1माआेवादी विद्रोही और उनकेसमर्थक राजधानी रायपुर ् इस्पात नगरी भिलायी ् धमतरी ् बिलासपुरऔर अन्य नगरों में सक्रिय हैं ् लेकिन उनकी धरपकड के लिए कोईकार्रवाई नहीं हुई है

नक्सली प्रभावित दंतेवाडा जिला निवासी श्री कर्मा ने कहा किपुलिस प्रशासन ने नक्सली क्षेत्रों में पदस्थ सभी पुलिस अधीक्षकों कोआगाह किया है कि उनके क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा बल के किसी भीकर्मचारी की नक्सलियों के साथ मुठभेड में मृत्यु होने पर उनकीजवाबदेही तय की जाएगी

श्री कर्मा ने दावा किया कि इस निर्देश का उलटा ही असर हुआ है

इन निर्देशों के चलते पुलिस और सुरक्षा बलों ने सघन गश्ती अभियानबंद कर दिया है1उन्होंने कहा कि जब बस्तर में स्थानीय आदिवासीनक्सलवाद के खिलाफ खडे हुए और खुल कर माआेवादियों के खिलाफसामने आए हैं तो हम यह उम्मीद भी करते हैं कि पुलिस नक्सलवाद सेनिपटने के लिए और प्रभावी रूप में सामने आएगी

जोसफ.आशा.रमेश2236जारी वार्ता

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X