वायु भवन की सुस्ती के कारण डूब गया अस्सी दिन का विश्व रिकार्ड
नयी दिल्ली 20 फरवरी .वार्ता. भारतीय वायु सेना के दो जांबाज पायलटों द्वारा अस्सी दिन में पूरी दुनिया की परिक्रमा करने का विश्व रिकार्ड उनके अपने ही मुख्यालय की सुस्ती के कारण अंतरराष्ट्रीय मान्यता हासिल नहीं कर सका1 इंतहा यह है कि विमानन जगत के विश्व रिकार्ड के लिए आवेदन भेजने के लिए उत्तरदायी एयरो क्लब आफ इंडिया को वायु भवन ने इस विश्व रिकार्ड की पुष्टि के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले दस्तावेज आज की तारीख तक नहीं दिए हैं1 वायु भवन की नींद उस समय खुली जब विमानन रिकाडो को मान्यता देने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फेडरेशन एविशन इंतरनेशनाले ने दोनों पायलटों की मेहनत पर पानी फेरते हुए उनके विश्व कीर्तिमान के दावे को खारिज कर दिया और इस फैसले को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया
कौशिक शिरीष समरेन्द्र रामलाल1855जारी वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!