For Daily Alerts
जतिन दास जामिया के मानद प्रोफेसर नियुक्त
नई दिल्ली. 20 फरवरी .वार्ता. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय ने सुप्रसिद्ध चित्रकार जतिन दास को मानद प्रोफेसर नियुक्त किया है
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि श्री दास को ललित कला विभाग में नियुक्त किया गया है1 वह वर्ष 1977 से 1988 तक विश्वविद्यालय में चित्रकला और कला इतिहास पढा चुके हैं
विश्वविद्यालय इससे पहले दो जाने माने चित्रकारों परमजीत सिंह और रामचंद्रन नैयर को ललित कला विभाग में मानद प्रोफेसर नियुक्त कर चुका है
प्रकाश.अजय.राणा 1825वार्ता1800
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!