सलेम की वकील महिला मित्र ने आत्महत्या की
मुंबई 20 फरवरी. वार्ता. अंडरवल्र्ड डॉन अबू सलेम की वकील महिला मित्र आशर पालवी ने कल नींद की गोली खाकर आत्महत्या कर ली
पुलिस सूत्रों के अनुसार पालवी 1993 में मुंबई में हुए श्रंृखलाबद्ध बम विस्फोट मामले की टाडा अदालत में अबु सलेम की पैरवी कर रहे अशोक सरोगी की सहायक वकील थी
पालवी को मुंबई में घाटकोपर के लाइफलाइन अस्पताल में कल देर रात भर्ती कराया गया था1 पुलिस ने बताया कि पालवी ने अपने वरिष्ठ वकील से कुछ मतभेद होने के बाद कथितरूप से नींद की चार गोलियां खा ली थी हालांकि उनके पास पालवी का ऐसा कोई बयान नहीं है
उन्होंने बताया कि सलेम और पालवी के बीच कथित प्रेम के कारण श्री सरोगी ने सलेम के मामले से दूर रहना ही ठीक समा और उससेे मिलना बंद कर दिया1श्री सरोगी और सलेम के बीच संबंध उस समय से खराब होने लगे जब सलेम ने आरोप लगाया कि श्री सरोगी उसके प्रेम संबंध को मीडिया में प्रचारित कर रहे हैं
पुलिस के मुताबिक पिछले एक वर्ष से पालवी सलेम से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल जाया करती थी1 श्री सरोगी ने दोनो के इस संबंध के कारण पालवी को अपने कार्यालय से निकाल दिया था
त्रिपाठी.रंजीत.शिवप्रभु 1559वार्ता
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!