क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपाः टाइटलर मामले की पुनः जांच का स्वागत

By Staff
Google Oneindia News

jagdish-tytlerनई दिल्ली, 19 दिसंबरः भारतीय जनता पार्टी ने 1984 के सिख विरोधी दंगो में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर की भूमिका की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से फिर जांच कराने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हुए न्यायालय से जांच अपनी देखरेख में कराने का आग्रह किया है.

भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये न्यायालय से आग्रह किया कि टाइटलर मामले में सीबीआई की भूमिका संदेहास्पद रही है जिसे देखते हुए वह अपनी निगरानी में नये सिरे से जांच कराये.

गौरतलब है कि अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संजीव जैन ने कल टाईटलर को क्लीन चिट देने वाली सीबीआई रिपोर्ट को खारिज कर दिया था. उन्होंने सीबीआई को इस मामले की फिर से जांच कर 16 जनवरी 2008 तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.

इस मामले में सीबीआई ने 29 सितम्बर को अदालत के समक्ष एक रिपोर्ट दाखिल की थी. जिसमे कहा गया था कि जसबीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने कथित रूप से टाईटलर को सिखों को मारने के लिए भीड़ को भड़काते हुए सुना था, लेकिन जसबीर सिंह का कुछ अता-पता नहीं है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि उसने जो कहा वह सच है या नहीं.

उन्होंने कहा कि दंगों के एक चश्मदीद गवाह जसबीर सिंह ने टाइटलर पर दंगाइयों को उकसाने का आरोप लगाया था. वह इस समय अमरीका में रह रहे है. सीबीआई ने सिंह का अता-पता मालूम नही होने की दलील दी थी जबकि जसबीर सिंह खुद न्यायालय में बयान देना चाहते हैं और उन्होंने मीडिया में भी इसका इजहार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने एक गवाह को मुजरिम बनाने की कोशिश की है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X