तस्लीमा को दिल्ली सरकार ने दी सुरक्षाः सिंघवी

By Staff
Google Oneindia News

taslima nasreenजोधपुर, 26 नवबंरः कांग्रेस प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य अभिषेक मनु सिंघवी ने आज कहा कि बंगलादेश की विवादास्पद लेखिका तस्लीमा नसरीन को दिल्ली सरकार ने राजस्थान हाउस में सुरक्षा प्रदान की है और इस संबंध में राज्य के गृहमंत्री ज्यादा नसीहत नहीं दें तो उचित होगा.

सिंघवी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने तो नसरीन को यहां से निकाल दिया और उसकी सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. उन्होंने कहा कि नसरीन देश में केन्द्र सरकार की अनुमति से रह रही है और राजस्थान हाउस पहुंचने के बाद उसे दिल्ली सरकार ने सुरक्षा प्रदान कर दी है.

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस बार गुजरात में नरेन्द्र मोदी सरकार की विफलताओं के कारण मतदाताओं में सत्ता विरोधी लहर चल रही है और वहां कांगेस को बहुमत हासिल होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी में आपसी मतभेद उभर कर सामने आए है और वहां काफी असंतोष है. इससे वहां के चुनावों की स्थिति बदलती नजर आ रही है और इन चुनावों में गुजरात की सत्ता भाजपा के हाथों से फिसलती लग रही है.

सिंघवी ने पश्चिम बंगाल में नन्दीग्राम की घटना को दुखदायक बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए वह कम है. भारत अमरीका परमाणु करार पर उन्होंने कहा कि केन्द्र की गठबंधन सरकार के सभी घटकों के नेताओं से इस करार पर आम सहमति बनाई जा रही और इस करार को देश हित में जरुर लागू किया जाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X