For Daily Alerts
JOKES: जब शादी की पांचवी सालगिरह पर संतू ने बीवी से पूछा, तुम्हें सबसे अच्छा किस किस दिन लगा
जब संतू ने बीवी से पूछा, तुम्हें सबसे अच्छा कब लगा
संतू अपनी पत्नी से- हमारी शादी को पाँच साल हो गये हैं। तुम्हें सबसे ज़्यादा अच्छा किस दिन लगा?
बीवी: जी उस दिन.. जब आप लुधियाना गये थे.

एक लड़का जिस लड़की को पसंद करता था उसे कहने लगा के मुझे कोई ऐसा तोहफा दे दो जिसे मैं संभाल कर रख सकूं-
लड़की ने अपने जूते का तल्ला(सोल)दे दिया -
लड़का वो तल्ला ले कर सुनार के पास ले गया और कहा कि चांदी का फ्रेम बना कर उस में जड़ दो...
सुनार ने कहा- सर कल आकर ले जाना
अगले रोज लड़का तल्ला लेने आया तो सुनार ने पूछा: ये जूता किस पीर साहब का हैं ???
लड़के ने कहा ये पीर साहब का नहीं- ये मेरी महबुबा का हैं -
सुनार ने कहा: भाग साले मजनु की औलाद ,
कल से मेरा सारा खानदान ...जूता चूम चूम कर पागल हो गया है।
Comments
English summary
JOKES santa banta wife
Story first published: Saturday, September 7, 2019, 14:48 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें