क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परेश ने सारे सवालों के जवाब दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में हो गया फेल

Google Oneindia News

परेश ने सारे सवालों के जवाब दिए फिर भी मौखिक परीक्षा में फेल हो गया।

सवाल के जवाब कुछ इस तरह थे।
सवाल- टीपू सुल्तान की मृत्यु किस युद्ध में हुई थी ?
जवाब- उसके आखिरी युद्ध में.

सवाल- आजादी की उद्घोषणा कहां की गई थी ?
जवाब- पन्ने के आखिर में सबसे नीचे.

सवाल- तलाक का प्रमुख कारण क्या है ?
जवाब- शादी

सवाल- गंगा किस स्टेट में बहती है ?
जवाब- लिक्विड स्टेट

सवाल- महात्मा गांधी का जन्म कब हुआ था ?
जवाब- उनके जन्मदिन के दिन

सवाल- 6 लोगों के बीच 8 आम को तुम कैसे बांटोगे ?
जवाब- मैंगो शेक बनाकर.

सवाल- भारत में पूरे साल सबसे ज्यादा बर्फ कहां गिरती है ?
जवाब- व्हिस्‍की के ग्लास में।

जज और आरोपी के बीच हुई अनोखी बात लेकिन फैसला जीरो

जज और आरोपी के बीच हुई अनोखी बात लेकिन फैसला जीरो

जज- पड़ोसी को किसने मारा ?
आरोपी- मैंने ।
जज- डेड बॉडी कहां है ?
आरोपी- वो तो मैंने दफन कर दी।
जज- वह जगह दिखाओ ?
आरोपी- मैंने सारी जमीन खोद दी।
जज- खोदी हुई मिट्टी कहां है ?
आरोपी- उसकी मैंने ईंटे बना दी ।
जज- वो ईंटे कहां हैं ?
आरोपी- मैने उससे मकान बना लिया ।
जज- वो मकान कहां है ?
आरोपी - भूकम्प से गिर गया ।
जज - तो मलबा कहां है ?
आरोपी- वो मैंने बेच दिया ।
जज- किसको बेचा ?
आरोपी- पड़ोसी को ।
जज- पड़ोसी को बुलाओ ।
आरोपी- वो तो मर गया ।
जज- किसने मारा ?
आरोपी- मैंने मारा ।
जज - तो बॉडी कहां है ?
आरोपी- वो तो दफन कर दी।
जज - तुमने मर्डर किया है या सर्जिकल स्ट्राईक की है। हत्या को कुबूल कर रहे हो और कोई सबूत भी नही दे रहे।

प्रवेश की गाड़ी जब अचानक एक खभ्‍भे स्‍ाे टकरा गई

प्रवेश की गाड़ी जब अचानक एक खभ्‍भे स्‍ाे टकरा गई

आदमी शराब पी कर गाड़ी चला रहा था, अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी।
पुलिस: बाहर निकलो।
आदमी: माफ़ कर दो दरोगा जी।
पुलिस: शराब पीकर गाड़ी चलाते हो, मुंह खोलो।
आदमी: अरे नहीं साहब, पहले से खूब पी रखी है और कितना
पिलाओगे।

मैम मैं क्‍लास के अंदर आ जाऊं

मैम मैं क्‍लास के अंदर आ जाऊं

पप्पू- मैडम जी मै अंदर आ जाऊं ?
मैडम- बाकी सब बच्चे टाइम से क्लास
में आ गए... तुम लेट कैसे आए ?
पप्पू - झुंड में तो लेबर आती है, ठेकेदार तो अकेला ही आता है...

मैरिज सर्टिफि‍केट की एक्‍सपायरी डेट

मैरिज सर्टिफि‍केट की एक्‍सपायरी डेट

सुरेश अपनी मैरिज सर्टिपिफकेट को एक घंटे से ताके जा रहा था।
बीवी बोली- तुस्‍सी इतनी देर से कि देख रहे ?
सुरेश- एक्‍सपायरी डेट देख रहा हूं।

Comments
English summary
A student failed on examination after give all answers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X