यूपी टीईटी का शेडूल जारी, जानिए कब तक भर सकते है फार्म
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। शासन तय समय से पहले दोनों परीक्षाएं कराने जा रहा है। बता दें कि 28 अक्टूबर को प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में दो पालियों में होगा। परीक्षा परिणाम नवंबर के अंत तक आने की उम्मीद है।

जानकारी देते हुए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव सुत्ता सिंह ने बताया कि टीईटी 2018 के लिए आवेदन 17 सितंबर से ऑनलाइन शुरू हो जायेगे। वहीं, 28 अक्टूबर को एग्जाम होगा और परीक्षा का रिजल्ट नवंबर माह में घोषित किया जाएगा। इससे संबंधित सभी जानकारी 15 सितंबर को जारी होने वाले विज्ञापन में विस्तृत तौर पर प्रकाशित की जाएगी।
क्या है पूरा कार्यक्रम
परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार टीईटी का विज्ञापन 15 सितंबर को जारी होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू होगी। जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 4 अक्टूबर तक जमा कर सकेंगे। जबकि 5 अक्टूबर तक आवेदन पूर्ण करने व प्रिंट आउट करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। 10 अक्टूबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा और 17 अक्टूबर को प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे।
दो पालियों में होगी परीक्षा
28 अक्टूबर को परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली यानी सुबह 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी पाली मे उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2.30 से 5.00 बजे तक होगी। 29 अक्टूबर को लिखित परीक्षा की आन्सर की जारी होगी और रिजल्ट नवंबर माह के आखिरी सप्ताह में घोषित किया जाएगा।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!