क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गेट 2018: CCMT के लिए 3 अप्रैल से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी जानकारी

इंजीनियरिंग के लिए होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2018 की सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग (CCMT) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होंगे। 3 अप्रैल से 8 मई रात 12 बजे तक उम्मीदवार CCMT के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग के लिए होने वाले ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) 2018 की सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग (CCMT) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होंगे। 3 अप्रैल से 8 मई रात 12 बजे तक उम्मीदवार CCMT के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। GATE 2018 की परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी को कराया गया था और 16 मार्च को आईआईटी गुवाहटी ने रिजल्ट घोषित किया था।

GATE

GATE 2018 के लिए CCMT के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 अप्रैल से शुरू होंगे। उम्मीदवार 3 अप्रैल से 8 मई तक रात 12 बजे तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उम्मीदवारों को फी का भुगतान भी 8 मई तक ही करना होगा। ओसी और ओबीसी वर्गों के लिए फी 2200 रुपये है। वहीं एससी, एसटी और पीडब्लूडी वर्गों के लिए फी 1700 रुपये है। उम्मीदवारों 8 से 14 मई तक अपनी च्वाइस को लॉक कर सकते हैं।

च्वाइस को भरने की आखिरी तारीख 14 मई है। अगर उम्मीदवारों का गेट स्कोर बराबर है तो साल 2016 के उम्मीदवारों को 2017-2018 के उम्मीदवारों के मुकाबले तरजीह दी जाएगी। इसी तरह 2018 के मुकाबले 2017 के उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी। अगर स्कोर कार्ड बराबर है तो गेट के मार्क्स को आधार बनाया जाएगा। CCMT उम्मीदवारों के लिए देश के सभी एनआइटी और केंद्र द्वारा फंड किए जा रहे तकनीकी संस्थानों में एमटेक, एम आर्क, एम प्लान, एम डेस जैसे प्रोग्राम के लिए गेट स्कोर पर आधारित आवेदन करने के लिए परामर्श एक सुविधाजनक मंच है। उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर सीटें ऑफर की जाएंगी और मेरिट गेट स्कोर पर आधारित होगा।

GATE 2018 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। पिछले महीने परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी, जिसके बाद उम्मीदवारों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी। फिर 14 मार्च को इसकी फाइनल आंसर और 16 मार्च को परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए थे। फिर वेबसाइट पर GATE के स्कोरकार्ड जारी किया गया था। उम्मीदवार 20 मार्च से 31 मई तक अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जो 3 साल तक के लिए मान्य होगा। अगर उम्मीदवारों को 31 मई के बाद GATE स्कोरकार्ड की सॉफ्ट कॉपी चाहिए, तो वो 31 दिसंबर, 2018 तक 500 रुपये फी देकर इसे ले सकते हैं।

GATE की परीक्षा आईआईटी, एनआईटी में विभिन्न मास्टर्स और डॉक्टोरल प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित कराई जाती है। GATE का स्कोरकार्ड कई कंपनियों में नौकरी के लिए भी मान्य होता है। वहीं कई विदेशी यूनिवर्सिटीज भी GATE के आधार पर छात्रों को एडमिशन देती हैं।

ये भी पढ़ें: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए पोस्ट ऑफिस ने खोला नौकरी का पिटारा, सैलरी 25000 रुपये

Comments
English summary
GATE 2018: Centralized Counseling (CCMT) Schedule Released, Know All The Details Here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X