keyboard_backspace

इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से करें ये वादा, ऐसे कहें Happy Promise Day

इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर से करें ये वादा, ऐसे कहें Happy Promise Day

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 फरवरी: प्यार के हफ्ता यानी वैलेंटाइन वीक चल रहा है। वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर जाकर खत्म होता है। इस पूरे हफ्ते 7 से लेकर 14 तक हर दिन प्यार करने वालों-दोस्तों के लिए खास होता है। 11 फरवरी को कपल्स प्रॉमिस डे मनाते हैं। वे अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए और हमेशा एक-दूसरे के साथ रहने का वादा करते हैं। वैलेंटाइन वीक का यह पांचवा दिन आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का होता है।

Happy Promise Day

प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से कोई भी एक वादा करें, जिससे उनको आपके रिश्ते की अहमियत का पता चले। अपने पार्टनर को कोई भी ऐसा कमिटेमेंट दें, जो वो हमेशा से चाहते/चाहती थीं। आप चाहे तो इस प्रॉमिस डे अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट देकर भी अपने मन की बात कह सकते हैं।

इस अंदाज में अपने पार्टनर को दें 'प्रॉमिस'

-वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे, हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे, तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि हम मर भी जाएं पर तुझे रोने नहीं देंगे।

- अपने से कभी जुदा, नहीं होने दूंगा, हर दिन प्यार से भरा होगा, प्यार ही प्यार होगा
सुबह से शाम तक, शाम से सुबह तक।

- प्रॉमिस है वादा, वादा है इरादा, इरादा है तेरे संग प्यार का, दिल है बच्चा, प्यार है मेरा सच्चा
रखूंगा मलिका बनाकर ये प्रॉमिस है तुमसे।

-लम्हें ये सुहाने साथ हो ना हो, कल में आज जैसी बात हो ना हो, दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो. हैप्पी प्रॉमिस डे।

-कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता।

-वादा है कभी न होगी दूरी तुमसे हमारी, हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी, पल-पल चाहेंगे तम्हें इस कदर की, एक पल भी तुम्हे कमी महसूस न होगी हमारी।

ये भी पढ़ें- Happy Teddy Day 2022: हर रंग के टेडी बियर का होता है अलग महत्व, देने से पहले जान लें ये बातये भी पढ़ें- Happy Teddy Day 2022: हर रंग के टेडी बियर का होता है अलग महत्व, देने से पहले जान लें ये बात

Comments
English summary
Happy Promise Day 2022 Wishes,Quotes, Messages in hindi
For Daily Alerts
Related News
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X