क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact check: राहुल गांधी के साथ दिख रहे बच्चे ने पहन रखी थी BJP सिंबल की टीशर्ट? जानें सच

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 नवंबर: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बच्चे के साथ मंच पर बैठे दिख रहे हैं। खास बात यह है कि, इस बच्चे ने जो टीशर्ट पहन रखी है, उस पर बीजेपी का चुनाव चिन्ह कमल का फूल छपा हुआ है। कई लोगों ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ साझा किया है कि राहुल गांधी भी भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं।

picture showing Congress leader Rahul Gandhi holding a child wearing a BJP t shirt has gone viral

कुछ यूजर्स इस तस्‍वीर को सच मानकर तो कुछ इसे तंज कसते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पक्का..ये बटन भी भाजपा का ही दबता होगा। कोई शक! मैसेज के जरिए ये कहने की कोशिश की गई है कि राहुल गांधी कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा को वोट देते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राहुल गांधी को कमल का फूल वाली टीशर्ट पहने बच्चे के साथ दिखाया गया है।

वायरल हो रही इस तस्वीर की वन इंडिया की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है। मारी पड़ताल में वायरल तस्‍वीर मॉर्फ्ड साबित हुई। राहुल गांधी की एक तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ करके अलग से बच्‍चे की टीशर्ट पर कमल का निशान लगाया गया है। वायरल तस्वीर का सच पता लगाने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल की मदद ली, तो इस तस्वीर की असलियत सामने आ गई। वायरल फोटो को अपलोड करके सर्च करने पर ओरिजनल तस्‍वीर हमें कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिली।

दुनिया से क्या छिपा रहा है चीन? 7 दिन के भीतर हुए 10 भीषण धमाके, फिर भी चुप है सरकारदुनिया से क्या छिपा रहा है चीन? 7 दिन के भीतर हुए 10 भीषण धमाके, फिर भी चुप है सरकार

ये मूल तस्वीर 3 नवंबर 2017 को आधिकारिक कांग्रेस हैंडल से ट्वीट की गई थी। 3 नवंबर 2017 को ट्वीट करते हुए बताया गया था कि राहुल गांधी ने गुजरात के धरमपुर चौकड़ी में किसानों से मुलाकात की। वहां चार तस्वीरें मिलीं। इन चारों में से एक तस्वीर ठीक वही है, जो वायरल तस्वीर है। इस तस्वीर में बच्चे की टीशर्ट पर कोई भी कमल का फूल नहीं बना है। बल्कि उसकी टीशर्ट पर कुछ अंग्रेजी में लिखा हुआ है। एडिट करके वहां पर कमल का फूल फिक्स कर दिया गया है। यानी तस्वीर को मॉर्फ्ड किया गया है।

Fact Check

दावा

राहुल गांधी एक छोटे बच्चे के साथ दिख रहे हैं। बच्चा कमल का फूल वाली टीशर्ट पहना दिख रहा है।

नतीजा

ये मूल तस्वीर 3 नवंबर 2017 को आधिकारिक कांग्रेस हैंडल से ट्वीट की गई थी। राहुल गांधी की एक तस्‍वीर के साथ छेड़छाड़ करके अलग से बच्‍चे की टीशर्ट पर कमल का निशान लगाया गया है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें
Comments
English summary
picture showing Congress leader Rahul Gandhi holding a child wearing a BJP t shirt has gone viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X