क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Fact Check: राहुल गांधी ने आरती करने से किया इनकार? जानिए वायरल Video की सच्चाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 28 सितंबर: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इस पदयात्रा के जरिए राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक का सफर पैदल तय करेंगे। वहीं बीच-बीच में लोगों के मिलकर उनके साथ सीधी बातचीत भी कर रहे हैं। राहुल गांधी का यह अभियान अपने 20वें दिन में पहुंच गया है। ऐसे में नवरात्री के शुरू होने के साथ राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने आरती करने से मना कर दिया। ऐसे में क्या है इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए...

दावा- राहुल गांधी ने किया आरती से इनकार

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कई यूजर्स ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने धार्मिक आयोजन के दौरान आरती करने से इनकार कर दिया। वीडियो में राहुल गांधी के दोनों ओर नेताओं को आरती करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि वीडियो में राहुल गांधी ने ऐसा नहीं किया। लेकिन फैक्ट चेक में जब इस दावे की हकीकत को जाना तो तस्वीर कुछ और निकली।

जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से भ्रामक है। आरती की कई कई तस्वीरों और वीडियोज ने इस बात पर मुहर लगाई है कि राहुल गांधी ने वास्तव में आरती की थी। और 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़ा गया यह वीडियो साल 2017 का है, जब राहुल गांधी गुजरात दौरे पर थे। राहुल गांधी ने इस कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरे अपने ट्विटर पर पोस्ट थी।

देखिए राहुल गांधी का असली वीडियो

साथ ही न्यूज एजेंसी ने भी राजकोट के गरबा कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट की थी। इसके अलावा इंडिया टुडे की पत्रकार सुप्रिया भारद्वाज ने भी 27 सितंबर 2017 को कार्यक्रम का एक वीडियो पोस्ट किया था। 52 सेकंड के इस वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी को आरती करते देखा जा सकता है। इसके बाद उन्होंने आरती की ज्योत राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को दी। वीडियो का यह हिस्सा वायरल क्लिप में नहीं था। बता दें कि यह वीडियो गुजरात के राजकोट में एक गरबा आयोजन के दौरान की है।

Fact Check: क्या राहुल गांधी ने उस युवती के साथ तस्वीर खिंचाई, जिसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए?Fact Check: क्या राहुल गांधी ने उस युवती के साथ तस्वीर खिंचाई, जिसने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए?

Fact Check

दावा

दावा किया जा रहा कि राहुल गांधी ने आरती करने से इनकार कर दिया।

नतीजा

वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा झूठा है। राहुल गांधी ने अपने हाथों से मां दुर्गा की आरती की है।

Rating

False
फैक्ट चेक करने के लिए हमें [email protected] पर मेल करें

Comments
English summary
Fact check rahul gandhi refused to perform aarti in bharat jodo yatra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X