क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chandra Grahan 2022 : ग्रहण के दौरान अपनी राशि के अनुसार करें दान, मिलेगा धन

By Gajendra Sharma
Google Oneindia News

चंद्रग्रहण के दौरान करें दान: कार्तिक पूर्णिमा पर 8 नवंबर 2022 को आ रहा खग्रास चंद्रग्रहण अनेक राशियों के लिए शुभ नहीं है। यह ग्रहण मेष राशि और भरणी नक्षत्र में लग रहा है। मेष राशि का स्वामी मंगल वर्तमान गोचर में मिथुन राशि में वक्री चल रहा है। इसलिए अनेक राशियों पर इसका विपरीत प्रभाव होगा। ग्रहण के दोष से बचने के लिए सभी राशि के जातकों को अपनी-अपनी राशि के अनुसार ग्रहों से जुड़ी वस्तुओं का दान करना चाहिए। इससे ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है तथा शुभ प्रभाव में वृद्धि होती है। दान से धन-संपत्ति, सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

Chandra Grahan 2022 :

आइए जानते हैं किस राशि के जातक कौन सी वस्तुओं का दान करें-

  • मेष : मसूर की दाल, गुड़, लाल चंदन, लाल सूती कपड़े, लाल फूल, ताम्र कलश, केसर।
  • वृषभ : चावल, सफेद चंदन, सफेद पुष्प, चांदी का चौकोर टुकड़ा, दही, शकर।
  • मिथुन : हरे कपड़े, घी, पन्ना, सोना, कपूर, शंख, विविध फल, भोजन।
  • कर्क : चावल, सफेद कपड़े, शकर, चांदी, घी, शंख, दही, मोती, कपूर।
  • सिंह : गुड़, गाय, कमल पुष्प, लाल चंदन, तांबा, केसर, माणिक्य।
  • कन्या : सोना, हरे कपड़े, घी, कपूर, शंख, पन्ना, विविध फल, भोजन।
  • तुला : चांदी का गोल टुकड़ा, दही, चावल, सफेद चंदन, सफेद पुष्प, शकर।
  • वृश्चिक : ताम्र कलश, केसर, मसूर की दाल, गुड़, लाल चंदन, लाल कपड़े, लाल फूल।
  • धनु : पीला धान्य, पीले कपड़े, घी, पीले पुष्प, पीले फल, हल्दी, पुस्तक, शहद, नमक।
  • मकर : काले तिल, काले उड़द, काले कपड़े, लोहा, काली गाय, तेल।
  • कुंभ : काले कपड़े, लोहा, काले तिल, काले उड़द, काली गाय, तेल।
  • मीन : हल्दी, पीले रेशमी कपड़े, पीले फल, हल्दी, चने की दाल, सोना, पुखराज।

कब करें दान

जातक अपनी राशि के अनुसार उपरोक्त में से किन्हीं भी दो वस्तुओं का चयन करके अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार मात्रा तय करके ग्रहणकाल के दौरान दान का संकल्प ले। यदि दान लेने वाला उपयुक्त व्यक्ति मिल जाए तो ग्रहण की अवधि में ही दान कर दें अन्यथा ग्रहण समाप्ति के पश्चात स्नानादि करके दान करें या किसी मंदिर में रख आएं।

Chandra Grahan 2022: ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क, रखें इन बातों का ख्यालChandra Grahan 2022: ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं रहें सतर्क, रखें इन बातों का ख्याल

Comments
English summary
Chandra Grahan 2022 or Lunar eclipse on 8th November. Donate according to your zodiac during eclipse, you will get wealth and happiness.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X