Agriculture : भारत और इजरायल का आपसी सहयोग, 75 गांवों की बदलेगी सूरत
यरुशलम / नई दिल्ली, 12 मई : केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि भारत और इजरायल जून, 2021 के अंत तक एक मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया को पूरा करने पर सहमत हुए हैं। यह अक्टूबर 2021 में श्री जयशंकर की इज़राइल यात्रा के दौरान हुआ था। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत 75 भारतीय गांवों को इजरायली सहयोग से आकार दिया जाएगा। कृषि मंत्री के चार दिवसीय इजरायल दौरे के दौरान भारत और इजरायल ने राजनयिक संबंधों की स्थापना के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया।

आज पार्लियामेंट हाउस, यरुशलम इज़राइल में इज़राइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री ओडेड फोरर जी के साथ हुई बैठक में दोनों देशों के बीच कृषि से सम्बंधित अनेक विषयों पर चर्चा की...#IndiaIsrael 🇮🇳🇮🇱 #AmritMahotsav @oded_forer pic.twitter.com/aMXKan6K9P
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) May 11, 2022
तोमर
इजरायल
के
कृषि
मंत्री
से
मिले
दरअसल,
केंद्रीय
कृषि
मंत्री
नरेंद्र
सिंह
तोमर
ने
8
मई
से
चार
दिवसीय
आधिकारिक
यात्रा
पर
इजरायल
में
थे।
उन्होंने
बुधवार
को
केसेट
(इजरायल
की
संसद)
में
अपने
इजरायली
समकक्ष
ओडेड
फोरर
से
मुलाकात
की।
तोमर
ने
कहा
कि
कृषि
के
क्षेत्र
में
भारत-इजरायल
सहयोग
को
'अगले
स्तर'
पर
ले
जाते
हुए,
देश
की
75
वीं
स्वतंत्रता
वर्षगांठ
के
अवसर
पर
इजरायल
के
सहयोग
से
75
भारतीय
गांवों
की
सूरत
बदली
जाएगी।
तोमर और इजरायल के कृषि मंत्री फोरर के बीच दोनों देशों में कृषि विकास के दायरे और क्षमता को ध्यान में रखते हुए आधुनिक कृषि तकनीकों पर चर्चा की गई। जिन अन्य विषयों पर चर्चा की गई उनमें-
- क्षमता निर्माण
- कृषि के क्षेत्र में ज्ञान के हस्तांतरण और समर्थन
- जल प्रबंधन
- पर्यावरण और ग्रामीण विकास से संबंधित अलग-अलग मुद्दे शामिल रहे।
इजरायल
के
सहयोग
से
150
गांवों
की
बदलेगी
तस्वीर
केंद्रीय
मंत्री
नरेंद्र
सिंह
तोमर
के
इजरायल
दौरे
के
संबंध
में
कृषि
और
किसान
कल्याण
मंत्रालय
ने
एक
बयान
में
कहा,
भारत
और
इजरायल
राजनयिक
संबंधों
की
स्थापना
के
30
साल
पूरे
होने
का
जश्न
मना
रहे
हैं।
मौजूदा
द्विपक्षीय
साझेदारी
को
'आपसी
यात्राओं
और
अनुभवों
को
शेयर
करने'
के
माध्यम
से
दोनों
देश
और
मजबूत
करेंगे।
तोमर
ने
कहा
कि
भारत
इस
वर्ष
अपनी
75वीं
स्वतंत्रता
वर्षगांठ
मना
रहा
है।
इस
मौके
पर
यह
फैसला
लिया
गया
है
कि
भारत
इजरायली
सहयोग
के
साथ
उत्कृष्टता
के
75
गांवों
की
सूरत
बदलेगा।
उसके
बाद
75
अन्य
गांवों
को
भी
आकार
दिया
जाएगा।