क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शीना मर्डर मिस्‍ट्री: शीना ही नहीं इंद्राणी का बाप कौन इस पर भी सस्‍पेंस

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। शीना बोरा हत्‍याकांड- रिश्तों का वो पेंच जिसमें फरेब है, धोखा है, झूठ से पैदा हुआ एक नाजायज़ रिश्ता है। और इसी नाज़ायज़ रिश्‍ते को छुपाने के लिए यह कत्‍ल किया गया। खैर यह तो जांच का विषय है और मुंबई पुलिस गहराई से जांच कर भी रही है। पुलिस ने तीनों आरोपियों यानी इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्‍ना और ड्राइवर श्‍यामवर राय की पुलिस हिरासत में भी रखा है।

आज पुलिस इन्‍हें दोबारा अदालत में पेश करेगी। इस हत्‍याकांड में रोज परत दर परत नए राज खुल रहे हैं। पहले इंद्राणी के चार पति होने की बात सामने आई और अब उसके पांच पति होने की बातें कहीं जा रही हैं। इन सबके अलावा जो सबसे सनसनीखेज खबर आ रही है वो ये है कि इंद्राणी की मां दुर्गा बोरा के भी एक से ज्‍यादा पति थे। जी हां इंद्राणी जिस उपेंद्र बोरा को अपना पिता बताती थी वो उसका पिता नहीं बल्‍कि इंद्राणी की मां का प्रेमी था जो बाद में साथ रहने लगा था।

टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक गुवाहटी में मौजूद इंद्राणी के कुछ पारिवारिक मित्रों ने बताया कि उपेंद्र बोरा इंद्राणी का सगा पिता नहीं था। वो उसकी मां दुर्गा के बेहद करीबी था। बताते हैं उपेंद्र कुमार बोरा दुर्गा से करीब महीने में एक बार मिलता था। वह दुर्गा के बच्चों से नहीं मिलता था क्योंकि दुर्गा नहीं चाहती थी कि वह उसके बच्चों से मिले। तो आईए तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं इस मर्डरमिस्‍ट्री में शामिल रिश्‍तों के भंवर को:

जन्‍म प्रमाणपत्र पर बाप की जगह उपेंद्र बोरा का नाम

जन्‍म प्रमाणपत्र पर बाप की जगह उपेंद्र बोरा का नाम

इंद्राणी ने 2002 में जब पीटर मुखर्जी से शादी की। शादी के 7 माह बाद वह गुवाहाटी पहुंची और अपने बच्‍चों शीना व मिखाइल के नए जन्‍म प्रमाणपत्र बनवाए। इस प्रमाणपत्र में इंद्राणी ने दुर्गा ओरा को अपने बच्‍चों की मां और उपेंद्र बोरा को उनके पतिा के रूप में नाम दर्ज करवाया। उस वक्‍त शीना की उम्र 13 साल थी।

स्‍कूल में पहले बताया था बच्‍चों का बाप सिद्धार्थ दास

स्‍कूल में पहले बताया था बच्‍चों का बाप सिद्धार्थ दास

गुवाहाटी डिज्‍नीलैंड स्‍कूल के एक पूर्व शिक्षक ने बताया कि इंद्राणी ने जब अपने बच्‍चों के नए प्रमाणपत्र स्‍कूल में जमा किए तो वो हैरान रह गये। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें हैरानी इसलिए हुई क्‍योंकि शुरुआत में एडमिशन के बक्‍त शीना और मिखाइल की मां के तौर पर इंद्राणी का नाम और पिता के तौर पर सिद्धार्थ दास का नाम दर्ज करवाया गश था।

एक साल तक रही सिद्धार्थ की पत्‍नी

एक साल तक रही सिद्धार्थ की पत्‍नी

ऐसा माना जा रहा है कि सिद्धा‌र्थ दास इंद्राणी का पहला पति था। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ से इंद्राणी को बच्चे नहीं हुए थे। क्योंकि सिद्धार्थ से उसका रिश्ता करीब एक साल तक चला।

इंद्राणी ने किया कत्‍ल से इंकार

इंद्राणी ने किया कत्‍ल से इंकार

इंद्राणी का कहना है कि शीना से वो नफरत जरूर करती थी। मगर उसने शीना का खून नहीं किया। वो बेकसूर है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पिछले पांच दिनों में एक बार भी इंद्राणी ने इकबाल-ए-जुर्म नहीं किया है। और न ही पुलिस उससे कुछ उगलवा सकी है।

उपेंद्र ने बताया इंद्राणी को सगी बेटी

उपेंद्र ने बताया इंद्राणी को सगी बेटी

अबतक उपेंद्र बोरा को इंद्राणी का सौतेला पिता बताया गया है। लेकिन रविवार को एक चैनल के पत्रकार को उपेंद्र बोरा ने चंद लाइनों में अपना जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि वो इंद्राणी के सौतेले पिता नहीं है। इंद्राणी उनकी अपनी बेटी है।

जिस्‍मफरोशी में भी पकड़ी जा चुकी है इंद्राणी मुखर्जी

जिस्‍मफरोशी में भी पकड़ी जा चुकी है इंद्राणी मुखर्जी

इंद्राणी के ऊपर देह व्यापार में पकड़े जाने की एफआईआर भी दर्ज है। यह एफआईआर साल 2001 की है, जहां पुलिस ने एक रेड डाली थीं, पकड़ी गई लड़कियों में इंद्राणी का भी नाम है जिन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। हालांकि मुंबई पुलिस को इस बात का कंफ्यूजन अभी भी है कि वह यही इंद्राणी थीं या कोई और।

English summary
Indrani Mukerjea, wife of ex-CEO of Star TV Peter Mukerjea, was not the biological daughter of Upendra Kumar Bora claims a report published in The Telegraph.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X