क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेरा बेटा सच का एजेंट, भगवान से डरो अरविंद: कपिल की मां ने लिखा केजरीवाल को खत

कपिल की मां अन्नपूर्णा मिश्रा बीजेपी नेता हैं और वो पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, उनके खिलाफ मोर्चा खोले दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल जहां आज तीसरे दिन भी जारी हैं, वहीं दूसरी और अपने बेटे की तरफ से अब उनकी मां अन्नपूर्णा मिश्रा ने लेटर के जरिए केजरीवाल पर निशाना साधा है।

Read: केजरीवाल को तो उनके दुश्मन भी भ्रष्‍ट नहीं कहते तो फिर कपिल के कहने के पीछे राज क्‍या?Read: केजरीवाल को तो उनके दुश्मन भी भ्रष्‍ट नहीं कहते तो फिर कपिल के कहने के पीछे राज क्‍या?

मालूम हो कि कपिल की मां अन्नपूर्णा मिश्रा बीजेपी नेता हैं और वो पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं। अपने खत में उन्होंने लिखा है कि केजरीवाल, मेरा बेटा कपिल बहुत ज्यादा जिद्दी है और शायद तुमने उसे पहचाना नहीं है, ये मैं तुम्हें पहला और अंतिम खत लिख रही हूं। मेरा बेटा तुमसे सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे, ऐसा मैंने कभी नहीं सोचा था।

सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे

मेरे बेटे के ऊपर बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगाने वाले केजरीवाल जब जब तुम मुझसे मिले हो, तुमने हमेशा सार्वजनिक जीवन मे पारदर्शिता की बात की। हर चीज को जनता के सामने रखने की बात की थी फिर तुम झूठ कैसे बोल सकते हो। सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे हैं। कल शाम को AAP के ज्यादातर वरिष्ठ नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर फैलाई उस कार्यक्रम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो कार्यक्रम था।

कपिल मिश्रा और मनोज तिवारी एक ही फ्रेम में

आपको बता दें कि कल से सोशल पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कपिल मिश्रा और दिल्ली बीजेपी नेता मनोज तिवारी एक ही फ्रेम में दिख रहे हैं।

तुम अपने आप को देखो, कहां से कहां आ गए हो

कपिल की मां ने अपने खत में आगे लिखा है कि याद है अरविंद जब तुम मेरे घर आए थे कि कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं, चुनाव लड़वाना है कपिल मान नहीं रहा। वो केवल आंदोलन करना चाहता था, तब तुम आए थे मेरे पास कि कपिल की जरूरत है और आज तुम उसके खिलाफ हो। तुम्हारे लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे हैं। तुम अपने आप को देखो, कहां से कहां आ गए हो।

मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया

तीन दिन से मेरे बेटे ने कुछ नहीं खाया है, मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया। एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो। वो किसी का एजेंट नही केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे, भगवान से डरना सीखो।

{promotion-urls}

English summary
Sacked Delhi minister Kapil Mishra’s mother has written a letter to Chief Minister Arvind Kejriwal, accusing him of spreading lies regarding her son.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X