Tap to Read ➤

आधार कार्ड डाटा रहेगा सेफ, जानिए उपाय

आजकल आधार कार्ड का उपयोग आइडेंटिटी प्रूफ के साथ-साथ बैंकिंग तक में किया जा रहा है। ऐसे में आधार डाटा की सुरक्षा की आपकी चिंता जायज है लेकिन सुरक्षा के लिए UIDAI मास्क आधार की सुविधा देता है।
Rajeev Singh
आधार कार्ड 12 नंबर का होता है जिसको सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है, नहीं तो इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।
आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए UIDAI देता है Masked Aadhaar कार्ड की सुविधा।
Masked Aadhaar में 12 नंबर में से 8 नंबर क्रॉस साइन से छिपाए जाते हैं। सिर्फ अंतिम के चार नंबर दिखते हैं।
जहां भी आइडेंटिटी प्रूफ के लिए आधार देना हो तो Masked Aadhaar ही दें। हर जगह आधार नंबर देने की जरूरत नहीं होती।
Masked Aadhaar डाउनलोड करने के लिए https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर ही आपको Download Aadhaar का विकल्प दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
My Aadhaar का पेज खुलेगा जिसमें फिंगरप्रिंट के ठीक नीचे लिखे login पर क्लिक करें।
आधार नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा डालने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इससे लॉग इन करें।
फिर Download Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें।
इस पेज पर लिखा मिलेगा- Do you want a masked Aadhar? इसको चेक कर दें। नीचे Download पर क्लिक कर Masked Aadhaar पाएं।
डाउनलोड हुए आधार कार्ड का पीडीएफ ओपन करने पर पासवर्ड देना होगा। इसमें नाम के पहले चार कैपिटल लेटर्स के बाद जन्म साल लिखें। पीडीएफ खुल जाएगा।
कई जगहों पर आधार नंबर भी मांगा जाता है, वहां आप नॉर्मल आधार कार्ड जमा करें। लेकिन जहां इसकी जरूरत नहीं वहां Masked Aadhaar दें, सुरक्षित रहें।
फ्लाइट टेक ऑफ और लैंडिग के समय सीट सीधी कर बैठें, वरना...
See More