RBI के ऐलान के बाद अब जल्द ही बिना ATM कार्ड के आप अपने एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। ये सुविधा अब हर बैंक के ग्राहकों को मिलेगी।
बिना ATM कार्ड के निकलेगा कैश
वर्तमान में SBI समेत कुछ ही बैंक ATM मशीन से कार्डलेस ट्रांजैक्शन की सुविधा देते हैं। जल्द ही इसे हर बैंक को लागू करना होगा।
कार्डलेस ट्रांजैक्शन में आपको ATM से कैश निकालने के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी।
ATM कार्ड की जरूरत नहीं
इसका लाभ लोगों को ठगी से बचाने और साइबर क्राइम को रोकने में होगा। कार्डलेस ट्रांजैक्शन से कार्ड की क्लोनिंग या स्किमिंग रोकी जा सकेगी।
इस सुविधा से ट्रांजैक्शन काफी सेफ होगा और आप बिना फिजिकल डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकेंगे।
SBI, ICICI, Axis Bank और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कुछ और बैंकों ने अपने ग्राहकों को ये सुविधा दे रखी है, जिसमें बिना एटीएम कार्ड के ही एटीएम मशीन से कैश निकाला जा सकता है।
आपको इसके लिए मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करना पड़ता है और एटीएम से नकदी निकालने की रिक्वेस्ट करनी होती है।
जिसके बाद बैंक आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजता है, जिसे एटीएम मशीन में दर्ज कर आप आसानी से कैश निकाल लेते हैं।
कार्डलेस ट्रांजैक्शन के लिए आपको अपना अपडेटेड मोबाइल नंबर बैंक में दर्ज करवाना होगा।