IPL 2022 में मैदान में चौके-छक्के लगने पर जलवा बिखेरने वाली चीयर्सलीडर्स नदारत दिखीं। साल 2019 IPL में ये आखिरी बार मैदान पर दिखीं थीं।
IPL 2022 में मैदान में नहीं दिखा चीयर्सलीडर का जलवा। सोशल मीडिया पर लोग इसकी मांग करते रहें कि आईपीएल में चीयरलीडर्स को भी शामिल किया जाए।
आइए जानें इन चीयर्सलीडर्स की कमाई, इनकी सैलरी और एक मैच में इनकी फीस के बारे में...
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हर मैच के लिए चीयरलीडर्स को 6000 रुपए दिए जाते हैं। मैच जीतने पर 3000 रुपए और बोनस मिलता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हर मैच के लिए चीयरलीडर्स को 6000 रुपए दिए जाते हैं। मैच जीतने पर 3000 रुपए और बोनस मिलता है।
फ्रेंचाइजी की तरफ से आयोजित पार्टी में अपियरेंस के लिए उन्हें अलग से पैसा मिलता है। वहीं पार्टी में परफॉर्म करने पर उन्हें 5000 रुपए से 12000 रुपए तक अलग से मिलते हैं।
वहीं फोटोशूट के लिए चीयर्सलीडर्स को 5000 रुपए अलग से दिए जाते हैं। हर साल उन्हें इंक्रीमेंट भी मिलता है तो 12 से 15 परसेंट होता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL में हर टीम की चीयर्सलीडर की सैलरी अलग-अलग होती है।
सैलरी के अलावा चीयर्सलीडर्स को खाना-पीना, ट्रैवल, होटल में ठहरने का पूरा खर्चा फ्रेंचाइजी का होता है।
वहीं अगर उऩकी ड्यूटी मैच के अलावा कहीं और लगाई जाती है तो उन्हें 7 हजार से 12000 रुपए दिए जाते हैं।
IPL के पिछले दो सीजन से मैदान में चीयर्सलीडर का जलवा नहीं बिखरा। कोरोना के कारण इन्हें IPL से दूर रखा गया है।