Tap to Read ➤

डी-टैन करेगा आटे का अमेजिंग फेसपैक, घर पर करें तैयार

आटे से गरमा-गरम रोटियां तो बनती ही हैं यह बॉडी डी-टैन के लिए भी बड़े काम की चीज है।
Vivek Singh
अब जोर की गर्मी पड़ने लगी है। सीधी धूप पड़ने से स्किन टैन हो जाती है ऐसे में इसका ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
गर्मियों में स्किन को डी-टैन करने में आटा बहुत काम की चीज है। आटे का बना फेसपैक इस्तेमाल कर आप त्वचा में रंगत वापस पा सकती हैं।
घर बैठे ही इस फेसपैक को तैयार किया जा सकता है जिसका तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं।
2 चम्मच महीन पिसा हुआ आटा लें। आपको एक चम्मच शहद मिलाएं। शहद अपने एंटी-बैक्टीरियल गुणों की वजह से इस फेसपैक की खूबी को बढ़ा देती है।
आटे और शहद के बाद इसमें एक चम्मच दही मिलाएं। दही में ब्लीचिंग एजेंट होता है जो स्किन को साफ करता है।
इसके बाद इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। गुलाब जल त्वचा को तरोताजा रखने में मदद रखता है।
इसमें एक छोटी चम्मच दलिया मिलाएं। कुछ बूंद नारियल का तेल डालें। नारियल का तेल त्वचा से डेड सेल्स को हटाने में मदद करता है जिससे त्वचा जीवंत लगती है।
ऊपर दी गई सामग्री को लेने के बाद इसे अच्छे से मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। इस फेसपैक को चेहरे पर लगाएं।
जब यह सूखने लगे तो इसे रगड़ें। रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें। इस फेसपैक को सप्ताह में एक बार लगाएं।
पढ़ें अगली वेब स्टोरी
7 ब्यूटी हैबिट्स