भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कोहली ने रचा इतिहास
मोहाली में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे कोहली ने 38 रन बनाते ही 8000 टेस्ट रन पूरे कर लिये हैं।
विराट कोहली
कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज और देश के पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज बने हैं।
विराट कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13288), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8586) टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
मोहाली टेस्ट में विराट कोहली ने 45 रनों की पारी खेली और कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के 33वें बल्लेबाज बन गए हैं।
कोहली ने तोड़ा डिविलियर्स का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने 169 पारियों में 8000 रन पूरे किये जबकि डिविलियर्स ने 172 पारियों में यह कारनामा किया था।
भारत के लिए कम पारियों में 8000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
154 सचिन तेंदुलकर 157 राहुल द्रविड़ 160 वीरेंद्र सहवाग 166 सुनील गावस्कर 169 विराट कोहली 201 वीवीएस लक्ष्मण
रिकी पोंटिंग के बाद 100वें टेस्ट में 8000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने कोहली