Tap to Read ➤

IND Vs SL : आंकड़ों में कौन कितना आगे?

आज से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हो रही T20 सीरीज के पहले बात करते हैं आंकड़ों की
Ajay Mohan
आज से शुरू हो रही T20 अंतर्राष्‍ट्रीय सीरीज में तीन मुकाबले होंगे पहला मैच आज, दूसरा 26 फरवरी को और तीसरा 27 फरवरी को खेला जाएगा। आइये एक नज़र डालते हैं हेड-टू-हेड पर।
2021 टी20 विश्‍वकप से लेकर अब तक पावर-प्ले में सर्वाधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा हैं, जिन्‍होंने अब तक 252 रन पावर-प्ले में ठोके हैं।
2021 टी20 विश्‍वकप से लेकर अब तक सर्वाधिक 21 विकेट श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ने लिए हैं, जो बाकी सभी गेंदबाजों से अधिक हैं।
टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल होने के लिए रविंद्र जडेजा को मात्र चार विकेट चाहिए। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ उनकी बेहद खराब गेंदबाजी रही है।
फील्डिंग में 2021 टी20 विश्‍वकप से लेकर अब तक श्रीलंकाई टीम बेस्‍ट रही है। विकेट पर डायरेक्ट हिट करने का उनका रेट सर्वाधिक 24% है।
टी20 विश्‍वकप 2021 से लेकर अब तक टी20 मैचों में टीम इंडिया के बल्लेबाज हर 5.4 गेंद पर चौका/छक्का मारते हैं। बाकी सभी टीमों के मुकाबले यह सर्वाधिक औसत है।
2021 की शुरुआत से अब तक भारत से 13 खिलाड़ी और श्रीलंका के 10 खिलाड़ी डेब्‍यू कर चुके हैं। बाकी टीमों के मुकाबले यह आंकड़ा सर्वाधिक है।
श्रीलंका के खिलाफ अब तक हुईं पांच मल्‍टी-गेम बाइलेटिरल टी20 सीरीज में भारत ने तीन सीरीज़ जीती हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पिछले छह टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में भारत ने चार मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 14 टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय मैच जीते हैं, जो इस फॉर्मेट में किसी भी देश के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं।
लखनऊ का भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम भारत का 10वां स्‍टेडियम है, जहां टी20 अंतर्राष्‍ट्रीय आयोजित किया जा रहा है। आज का मैच इस स्‍टेडियम का पहला मेन्‍स टी20 होगा।
न रहें बेखबर
आपके लिए है हर खबर
 जब वनइंडिया है
आपका हमसफर
Oneindia Hindi